उज्जैन। अपर कलेक्टर एवं भारसाधक अधिकारी श्री अवि प्रसाद तथा मंडी सचिव श्री उमेश बसेड़िया शर्मा एवं नापतौल अधिकारी श्रीमती दीपशिखा नागले द्वारा मंडी प्रांगण में स्थापित 100 मैट्रिक टन एवं 50 मैट्रिक टन क्षमता के तौलकांटों का संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मंडी प्रांगण में स्थापित दोनों तौलकांटे सही पाये गये। मंडी प्रांगण के बाहर कतिपय तौलकांटों के तौल में अन्तर पाया गया, जिसकी जांच की जा रही है।
अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा मंडी प्रांगण के आगमन-निर्गमन गेटों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसमें कृषकों की कृषि उपज की प्रवेश पर्ची नियमित रूप से शत-प्रतिशत जारी होना पाई गई। भारसाधक अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा गेटों पर कार्यरत कर्मचारियों को अन्तिम रूप से चेतावनी देते हुए निर्देश दिये गये कि कृषकों की कृषि उपज की शत-प्रतिशत प्रवेश पर्ची जारी कर प्रवेश पंजी संधारित करें तथा निर्गमन होने वाली कृषि उपजों के वाहनों का विधिवत अनुज्ञा पत्र जारी किया जाये। किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर राज्य मंडी बोर्ड सेवा विनियम-1998 तथा राजस्व अधिकारों के तहत वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।