कल की जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम रही पर दोनों ही टीम से गेंदबाज़ हसरंगा और जंपा ने शानदार और प्रभावशाली गेंदबाज़ी की

T20 World Cup 2021
के 22वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका (Australia vs Sri Lanka) को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 154 रन बनाए और लक्ष्य हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया को कोई दिक्कत नहीं हुई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 65 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए. कप्तान एरॉन फिंच ने भी 37 रनों की पारी खेली. श्रीलंकाई टीम के गेंदबाज दुबई की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का कुछ नहीं बिगाड़ सके. वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए महज 6.5 ओवर में 70 रन जोड़े. इसी साझेदारी ने श्रीलंकाई उम्मीदों को खत्म कर दिया. श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लाहिरु कुमार बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने 3 ओवर में 48 रन लुटा दिए. वानेंदु हसारंगा ने जरूर 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

श्रीलंकाई गेंदबाज महंगे रहे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बॉलर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. खासतौर पर एडम जंपा ने, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए. इस लेग स्पिनर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. मिचेल स्टार्क ने भी 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए
एडम जंपा की सराहना करते हुए पूर्व क्रिकेटर और गेंदबाज़ प्रवीन कुमार ने भी Koo करते हुए लिखा, आस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा चले तो श्रीलंका के लिए हसारंगा .. बस फ़र्क़ इतना था कि जंपा ने श्रीलंका की अच्छी शुरुआत को ख़राब कर दिया वही .. हसारंगा कंगारुओं की अच्छी शुरुआत के बाद आए यानि देर कर दी मेहरबान आते आते वाली बात हो गई .  जंपा ले उड़े मैन आफ दि मैच.


वहीं भारतीय पूर्व गेंदबाज़ पीयूष चावला ने भी Koo करते हुए लिखा कि, आस्ट्रेलिया ने लगातार अपना दूसरा मैच जीता और जंपा बने मैन आफ द मैच .. मेरे लिए इस मैच में दो लेग स्पिनर की शानदार गेंदबाज़ी देखना सबसे मज़ेदार पल रहा .. हसरंगा और जंपा अलग अलग शैली के लेग स्पिनर है पर दोनों ने बहुत प्रभावी गेंदबाज़ी की .. तीक्षणा का स्पेल भी मेरे लिए बहुत अच्छा रहा .. श्रीलंका शायद 20 रन कम बना पाया।
Comments