जीवदया के लिये सैकडों जल पात्र लगाकर युवाओं ने अनोखे तरीके से मनाया मित्र दिवस
  • गंदा जल और बासी भोजन से पशुओं में अफरा जैसे रोग हो जाते है इससे बचाने के लिये कामभारी ग्रुप के द्वारा सीमेंट कि पात्र लगाने का शुभांरभ
रतलाम।
कामभारी मित्र मंडल द्वारा गंदा जल और बासी भोजन से पशुओं में अफरा जैसे रोग हो जाते है इससे बचाने के लिये कामभारी ग्रुप रतलाम के द्वारा सैकडों सीमेंट के पात्र लगाने का मॉ कालिका माता मंदिर प्रांगण रतलाम से शुभारंभ किया गया। इस हेतु ग्रुप के युवाओं के द्वारा स्‍वयं कि पाकेट मनी से और जीवदया प्रेमी के दान से एकत्रित राशि से सैकडों सीमेंट के पात्र बनवा कर लगाये जाने का अभियान मित्रता दिवस पर शुरू किया गया।
इस अभियान में ग्रुप ऐसे स्‍थानों पर पात्र लगाये जायेगें जो कि दानदाताओं के द्वारा तय किये जायेगें और जीवदया के लिये उपयोगी हो। जिनमें नियमित स्‍वच्‍छता और अव्‍यवस्‍था ना हो।   
इस अवसर पर वरिष्‍ठ समाजसेवी गोंविद काकानी, म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, एडवोकेट उमाकांत उपाध्‍याय मुख्‍य रूप से उपस्थित रहे।
गोविदं काकानी ने कहा कि युवाओं के द्वारा जीवदया के लिये पहल करना एक सराहनीय कार्य है युवाओं के इस प्रकार के प्रयासों से उनमें संस्‍कृति और संस्‍कार का विस्‍तार होता है युवाओ के द्वारा ये अनोखा नवाचार है।
इस अवसर पर रक्‍त मित्र कचरू राठौड, रूपेश शर्मा, भूमिका चौधरी, विकास शर्मा, गीतिका सेनी, अभिषेक सोनी, विजय राठौड, तरूण पांचाल, जयेश परिहार, अजंली राठौड, देव डेटू, करण सिंह, शुभम सोनी, पायल पंवार, गौविंद व्‍यास, परामर्शदाता अभिषेक चौरसिया, जितेन्‍द्र राव, संजय पाटीदार, आदि उपस्थित रहे।
Comments