प्रदेश में 19 के स्थान पर 20 अगस्त को रहेगा अवकाश
भोपाल। 
मध्यप्रदेश में शुक्रवार 20 अगस्त को शासकीय अवकाश रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने पहले मोहर्रम पर गुरुवार (19 अगस्त) को अवकाश घोषित किया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डीके नागेंद्र ने बताया कि केंद्र सरकार ने भी मोहर्रम पर्व पर 19 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित किया था, लेकिन दो दिन पहले इसे निरस्त कर 20 अगस्त को अवकाश होने का नया आदेश जारी किया। मोहर्रम का पर्व 20 अगस्त को मनाया जाएगा। इसे ध्यान में रखकर सरकार ने यह बदलाव किया है।
Comments