ईद का नया चांद नयी शुरूआत माना जाता है और एण्डटीवी का हल्का-फुलका शो ‘और भई क्या चल रहा है‘ मिश्रा और मिर्जा के अनोखे रिश्ते के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाला है। ये अच्छे वक्त के सबसे बड़े दुश्मन और बुरे वक्त के सबसे अच्छे दोस्त हैं! इनका रिश्ता ही कुछ अलग है। यह हवेली मिश्रा और मिर्जा के बीच हमेशा ही विवाद की वजह रही है। और एक बार फिर दोनों आपस में भिड़ पड़े हैं। रमेश प्रसाद मिश्रा (अंबरीश बाॅबी) और जफर अली मिर्जा (पवन सिंह) के बीच नोंकझोक की शुरूआत तब होती है जब बिट्टू कपूर (अनु अवस्थी) दो परिवारों के बीच की उस दीवार पर छेद करके उसे बर्बाद कर देता है। यह छेद मिश्रा के घर में एक एंटीक पेंटिंग के बीच हो जाती है। इस पर गुस्से में मिश्रा कहता है कि मिर्जा परिवार को ईद से पहले हवेली छोड़कर चले जाना चाहिये, क्योंकि उन्होंने पुश्तैनी पेंटिंग खराब कर दी है। जब मिर्जा जाने से मना कर देता हैं, ऐसे में मिश्रा परिवार मिर्जा परिवार से शानदार जश्न चाहते हैं। अब हवेली में देखा जायेगा किसके ईद में है दम? पूरी हवेली अलग-अलग सजावटों से चमक रही है, लजीज खाना पकाने की खुशबू फैली है और पूरा माहौल त्यौहारी हो गया है। इन सारे शोर-शराबे के बीच मिश्रा के पैसे चोरी हो जाते हैं और उसने ईद के त्यौहार के लिए जो पैसे बचा कर रखे थे वो गायब हो जाते हैं! यह देखकर जफर अली मिर्जा चुपचाप मिश्रा के बिल भर देता है ताकि इस दुश्मनी में कोई रुकावट ना हो और ईद की खुशी जारी रहे! लेकिन क्या मिश्रा परिवार मिर्जा के इस रवैये को नेकदिली समझेगा? और क्या इस ईद होगी दहलीज पार? पवन सिंह उर्फ जफर अली मिर्जा कहते हैं,‘‘ईद का त्यौहार मिर्जा के नाम ही होगा! इस बार ईद पर मिर्जा परिवार किसी भी मौके लिये तैयार है। बात मुकाबले की है और मिर्जा इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाला। बिना खर्चे के पूरा परिवार हवेली को पूरी तरह सजाया और इसका मतलब है सिर्फ हवेली का सिर्फ वही हिस्सा नहीं, जिसमें मिर्जा परिवार रहता है। ईद का समय खुशियां और मुस्कुराहट बांटने का होता है, जबकि मिर्जा जरूर करेगा। हवेली को दुल्हन बना देगा।‘‘ अंबरीश बाॅबी उर्फ रमेश प्रसाद मिश्रा कहते हैं, ‘‘ईद का जश्न मनायेंगे मिश्रा परिवार भी। पहले सेटिंग खराब हुई और अब पैसे गायब? दाल में कुछ काला है। चाहे मिश्रा हारे या मिर्जा, एक चीज तो जरूर होगी कि यह कहानी अपनी हंसी-ठिठोली और मिर्जा-मिश्रा की कभी ना खत्म होने वाली छेड़छाड़ के साथ दर्शकों का दिल जीत लेगी। तो आप भी शामिल हो जाइये हंसी के इस सफर में दो परिवारों के साथ, जो एक और मजेदार एपिसोड में एक-दूसरे को चित करने की कोशिश कर रहे हैं।‘‘
देखिये, ईद स्पेशल एपिसोड, एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 9.30 बजे