"ज़ी म्यूजिक" ने रिलीज़ किया "तू जो मिला खुदा मिला" सॉन्ग

मध्य प्रदेश के सागर और भोपाल में पले बढ़े कलाकार अमित सोनी (एक्टर/प्रोड्यूसर) गौरव सक्सेना "भोपाल "(म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और लिरिक्स राइटर) मनुज दुबे "दमोह"(म्यूजिक डायरे्टर, परकशनिस्ट) और राइटर दीपक दुबे ने साथ मिलकर फिर से मुम्बई में एक नया गाना तैयार किया है जिसे बहुत ही पॉपुलर म्यूजिक प्लेटफार्म 


"ज़ी म्यूजिक" ने रिलीज़ किया है इस सोंग का नाम "तू जो मिला खुदा मिला" है जो रिलीज होते ही काफी सारे नेशनल चैनल्स पर दिखाया जा चुका है। और काफी पापुलर भी हो रहा है!

इस सॉन्ग को गौरव मनुज की म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी ने बनाया है। गौरव सक्सेना ने इसे अपनी मधुर आवाज़ से सजाया है। वहीं अमित सोनी इसमें फीचर कर रहे हैं और साथ ही एक जाने माने एक्टर और इस सॉन्ग के प्रोड्यूसर भी है, अमित के साथ वीडियो में पल्लवी वर्मा हैं , और यशविका मिही वर्मा (चाइल्ड आर्टिस्ट) भी हैं जो भोपाल से ही हैं। इस गाने का डायरेक्शन विनोद तिवारी जी ने किया है ! मनुज दुबे भी गायक कैलाश खेर जी की टीम में शामिल हैं। इस सांग की प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट भोपाल की ही कंपनी वर्चुअल विज़न पिक्चर्स एंड प्रोडक्शन ने मुम्बई की कंपनी वीकेंड मीडिया के साथ संभाला व मध्यप्रदेश में हुई शूटिंग के जिम्मा निभाया।

पिछले साल लगभग इसी समय अमित सोनी और इन्ही साथियों ने मिलकर एक बेहतरीन मोटिवेशनल सॉन्ग "सारा हिन्दुस्तान" प्रोड्यूस और रिलीज़ किया था जिसमे टीवी और फिल्म जगत के २२ सेलिब्रिटीज ने भी काम किया था! इसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था!

तू जो मिला खुदा मिला एक बेहतरीन लव सॉन्ग है और यंग जनरेशन को बहुत पसंद आ रहा है! गाने की शूटिंग मलेशिया और भोपाल के पीपल्स वर्ल्ड में भी हुई है।

फेंस इसे यूट्यूब पर ज़ी म्यूजिक के चैनल पर एन्जॉय कर सकते है।

https://youtu.be/rsrXATsaO6k

Comments
Popular posts
मैरिको के निहार नैचुरल्‍स शांति आंवला हेयर ऑइल ने मध्‍य प्रदेश में पिछले 5 सालों में काफी अच्‍छी तरक्‍की की है
Image
स्वराज ट्रैक्टर्स का CODE: नवीन फीचर्स के साथ मध्य प्रदेश में बागवानी खेती की गढ़ रहा नई परिभाषा
Image
अजमेर-92 के निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया
Image
‘एंड पिक्चर्स’ चैनल पर ‘छत्रीवाली’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर द्वारा दर्शकों को हंसाने के लिए है रकुलप्रीत सिंग तैयार
Image
मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा....जानें, कैसे प्रसिद्ध हुआ मोक्षदायिनी नदी का नाम क्षिप्रा ?
Image