वॉचो अपने दर्शकों के लिए लेकर आया है नए जमाने की थ्रिलर सीरीज ‘मिस्ट्री डैड’


नई दिल्ली।
डिश टीवी इंडिया का ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो अपने नए थ्रिलर मिस्ट्री शो, ‘मिस्ट्री डैड’ के प्रीमियर के लिए बिल्कुल तैयार है। वॉचो पर प्रस्तुत होन वाले दिलचस्प कंटेंट की फेहरिश्त को आगे बढ़ाती यह एक नई कड़ी है, जिसे लगातार अपने दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलती रही हैं। यह नया वॉचो ओरिजिनल शो 28 मई से स्ट्रीम होगा और यह अनजाने में प्रेगनेंट हुई एक युवा लड़की और उसके बाद उसकी जिंदगी में पैदा हुई जटिलताओं की कहानी है।

विक्रम मुंजाल द्वारा निर्देशित ‘मिस्ट्री डैड’ की कहानी एक युवा लड़की ‘रिया’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बिंदास और आत्मविश्वासी है। एक दिन उसे पता चलता है कि वह प्रेगनेंट है। अपनी जिंदगी में एकाएक आए इस भूचाल का सामना करने के अलावा उसे दिक्कत यह भी है कि वह खुद असमंजस में है कि होने वाले बच्चे का असल पिता उन चार लोगों में से कौन है, जिनसे वह हाल ही में एक पार्टी में मिली थी। सीरीज में आगे दिखाया गया है कि वह किस तरह अपनी बहन के साथ मिलकर अपने बच्चे के पिता की बेताब खोज पर निकलती है। लेखक निहाल गुप्त ने भरपूर भावुकता और नाटकीयता के तड़के के साथ हर एपिसोड को इस तरह लिखा है कि दर्शक अंतत: सच्चाई सामने आने तक अपनी सीट से बंधे रहते हैं। इस ड्रामा-प्रधान सीरीज में प्र साधिका सयाल, प्रियंका करुनाकरन और अमन माहेश्वरी जैसे बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। 

वॉचो पर इस नई रोमांचक सीरीज के लॉन्च पर श्री सुखप्रीत सिंह, कॉर्पोरेट हेड-मार्केटिंग, दिश कटव और वॉचो, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि, “ओटीटी प्लेटफॉर्म में उपभोक्ताओं की बढ़ती दिलचस्पी हमें दिलचस्प कहानियाँ कहने और सनसनीखेज कहानियों के साथ प्रयोग करने के लिए प्रेरित करती है। हम वॉचो पर इस युवा-आधारित नई श्रृंखला के लॉन्च की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं। शो में एक अनूठी अवधारणा दिखाई गई है, और हमें यकीन है कि दर्शकों को इसमें एक भावनात्मक और मनोरंजक अनुभव जरूर मिलेगा। आगे चलकर इस प्लेफॉर्म पर हम अपने दर्शको के समक्ष ऐसी कहानियाँ परोसना चाहते हैं, जो उनकी जिंदगी के विभिन्न पहलुओं से जुड़ी हों।”

हर तरह के कंटेंट को एक साथ जोड़कर वॉचो ने फुर्सत के समय के लिए विविध विधाओं का एक गुलदस्ता तैयार किया है। वॉचो सरहद, जालसाज़ी, तितली-करेंट मारती है, इट्स माई प्लेजर, 4 थीव्ज, लव क्राइसिस, अर्धसत्य, मॉर्चरी, छोरियाँ, रक्त चंदन जैसी वेब सीरीज सहित कई ओरिजिनल शो पेश करता है। इसमें लुक आई कैन कुक, बिखरे हैं अल्फाज इत्यादि जैसे इन्फ्लुएंसर शो भी इसमें शामिल हैं। सभी स्क्रीन्स पर (एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस, डिश एसएमआरटी डिवाइस, डी2एच मैजिक डिवाइस और फायर टीवी स्टिक) और www.watcho.com पर उपलब्ध वॉचो वर्तमान में हिंदी, कन्नड़ और तेलुगू जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में 35 से ज्यादा ओरिजिनल शो पेश कर रहा है।

Comments
Popular posts
मैरिको के निहार नैचुरल्‍स शांति आंवला हेयर ऑइल ने मध्‍य प्रदेश में पिछले 5 सालों में काफी अच्‍छी तरक्‍की की है
Image
स्वराज ट्रैक्टर्स का CODE: नवीन फीचर्स के साथ मध्य प्रदेश में बागवानी खेती की गढ़ रहा नई परिभाषा
Image
अजमेर-92 के निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया
Image
‘एंड पिक्चर्स’ चैनल पर ‘छत्रीवाली’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर द्वारा दर्शकों को हंसाने के लिए है रकुलप्रीत सिंग तैयार
Image
मोक्षदायिनी माँ क्षिप्रा....जानें, कैसे प्रसिद्ध हुआ मोक्षदायिनी नदी का नाम क्षिप्रा ?
Image