सांसद अनिल फिरोजिया के अनुरोध पर एनएचडीसी ने उज्जैन संसदीय क्षेत्र को दिए 20 लाख रुपये

- सीएसआर फंड से मिले इन रुपये कवाईपेप मशीन सहित कोरोना से लड़ने के लिए जुटाएंगे अन्य संसाधन

उज्जैन। सांसद अनिल फिरोजिया के अनुरोध पर एन एच डीसी कंपनी द्वारा 20 लाख रुपये के सीएसआर फंड जारी कर दिया है। इस फंड से मिनी वेल्टीलेटर कहे जाने वाली वाईपेक मशीन सहित अन्य संसाधन जुटाए जायेगे।


दरसल कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सांसद अनिल फिरोजिया ने 19 अप्रैल को एन एच डीसी के प्रबंधन को पत्र लिखकर कंपनी के सीएसआर फंड से कोरोना महामारी में सहियोग का अनुरोध किया था। इस मामले में कंपनी ने सीएसआर फंड के रूप में 20 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। इस फंड से 30 वाईपैक मशीन मशीन जिसमे से 10 मशीन rd gardi मेडिकल कालेज में, 15 चरक अस्पताल में एवं 5 आयुर्वेदिक कॉलेज मे दी गयी है।


इस मशीन की क्षमता वेंटीलेटर के बराबर ही है, इसके उपयोग से कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में और अधिक सुगमता प्राप्त होगी।

Comments