उज्जैन। कोरोना के दौरान अनाथ हुए देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सहायता हेतु राज्य स्तर से संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेल्पलाइन नंबर 181 (टोल फ्री नंबर) है तथा व्हाट्सएप नंबर 94078 96571 पर कॉल करके सहायता प्राप्त की जा सकती है। हेल्पलाइन का ईमेल आईडी scpshelpline@gmail.com है।
कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हुए व देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी