अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा वीसी के माध्यम से जिले में गेहूं उपार्जन की समीक्षा की गई


उज्जैन।
अपर कलेक्टर एवं नोडल जिला उपार्जन श्री अवि प्रसाद द्वारा गत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंस से सभी संबंधित जिला प्रमुख एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ गेहूं उपार्जन की विस्तृत समीक्षा की गई। अपर कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपखण्ड समिति को केन्द्रवार एसएमएस शेड्यूलिंग करने, प्राप्त ईपीओ का तत्काल किसानों को भुगतान करने, शाखावार ऐसीनोट 24 घण्टे में जारी करने, केन्द्रों पर लगाये गये नोडल अधिकारी की प्रतिदिन शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं नोडल अधिकारी द्वारा केन्द्रों पर सघन पर्यवेक्षण करने एवं कंट्रोल रूम को रिपोर्ट करने, उपखण्ड समिति द्वारा केन्द्रों पर सघन निरीक्षण कर नान-एफएक्यू, पुराना घून लगा हुआ गेहूं खरीदी पर कड़ी कार्यवाही संबंधितों पर करने तथा सायं 7 बजे तक खरीदी करने निर्देश सभी एसडीएम को दिये।

उल्लेखनीय है कि अभी तक जिले में लगभग 74500 किसानों को एसएमएस भेजे जा चुके हैं एवं अभी तक 37051 किसानों से 243629 मे.टन मात्रा की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही 151455 मे.टन का सुरक्षित भण्डारण भी किया जा चुका है। अभी तक 33240 किसानों को 67 करोड़ रूपये राशि का भुगतान किया जा चुका है। समस्त पंजीकृत किसानों को एसएमएस अतिशीघ्र भोपाल द्वारा भेजे जायेंगे। शासन द्वारा गेहूं खरीदी की अन्तिम तिथि 5 मई से बढाकर 15 मई अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

Comments
Popular posts
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
उज्जैन बहुचर्चित मुजीब लाला हत्याकांड केस मे राजेंद्र चौधरी कोर्ट से बरी
Image
एंड पिक्चर्स पर ‘चुप’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ जबर्दस्त रोमांच और सनी देओल की एक्शन-पैक्ड परफॉर्मेंस के लिए हो जाइए तैयार!
Image
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग आज का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन व आज का पंचांग
Image