क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज की युवाओं से अपील- टीका अवश्य लगवाएं; समाज की धर्मशाला में हो सकते है होम कोरनटाइम

उज्जैन। क्षत्रिय मारवाड़ी माली समाज उज्जैन द्वारा कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से समाज बंधुओं के लिए कुछ सुझाव प्राप्त हुए। जो इस प्रकार है :-

  • समाज के प्रत्येक सदस्य जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है, वे सभी समाजजन जरूर टीका लगवाएं।
  • बाबा रामदेव भक्त मंडल द्वारा समाज में 5 ऑक्सीजन मशीन खरीद कर दी जावेगी।
  • समाज बंधु जो संक्रमित है और अपने घर पर इलाज करवा रहे हैं, वे सभी बंधु समाज की धर्मशाला में होम कोरनटाइम हो सकते हैं, जिससे परिवार का अन्य सदस्य संक्रमित होने से बचा जा सके।
  • किसी को भी सर्दी खासी बुखार दस्त होने पर पिपलीनाका सरकारी अस्पताल में जाकर तुरंत जांच कराएं, जिससे समय पर सही उपचार लिया जा सके। 
उक्त जानकारी क्षत्रिय मारवाड़ा माली समाज उज्जैन के अध्यक्ष नारायण गेहलोत, उर्दूपुरा उज्जैन ने दी।

Comments