नववर्ष के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा भूमि सुपोषण अभियान


उज्जैन।
भारतीय नववर्ष के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा भूमि सुपोषण अभियान के अंतर्गत उज्जैन के ग्राम पिपलियाहामा में खेतों से मिट्टी एकत्र कर भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ एवं गौ माता का पूजन किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रचारक मा राजमोहन जी ने बताया कि हमारी संस्कृति दोहन की है शोषण कि नहीं धरती माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का समय है हमें पुन गो आधारित कृषि तथा जैविक परंपरा की ओर लौटना होगा इस अवसर पर सभी उपस्थित कृषक बंधुओं को जैविक  कृषि कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक दिलीपसिंह चौहान ने बताया मंच सहित विचार परिवार के 33 से अधिक संगठनों द्वारा देशभर में गुड़ी पड़वा से 2 माह तक जैविक कृषि पर्यावरण जल संवर्धन को लेकर अभियान चलाया जाएगा यह कार्यक्रम देश के साथ साथ प्रांत के लगभग सभी गांव में कृषक बंधु द्वारा संपन्न किया जाएगा।

इस अवसर पर मोहनसिंह, जितेंद्रसिंह, बद्रीलाल भटोल, जसवंतसिंह, रमेश पायलट, सुरेंद्रसिंह, पुष्पेंद्र बना, कुलदीपसिंह, अमरसिंह, बद्रीलाल कीटिया, सोमनाथ शर्मा, तेजाराम, रामसिंह चौधरी, शैलेंद्रसिंह, रामप्रतापसिंह, कमल आंजना, धर्मेंद्र सिंह, मांगीलाल कुमावत सहित गणमान्य नागरिक व कृषक बंधु उपस्थित रहे।

Comments