इंदौर। इंदौर एक बार फिर कोरोना से कराह रहा है। हर दिन जिले में 1000-1500 मरीज मिल रहे हैं। कोरोना की सुनामी में इंदौर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रहा है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इंदौर की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा है कि इंदौर के लोगों के लिए हम 10 ऑक्सीजन जेनरेटर भेजेंगे। यह मशीन हवा से खुद ही ऑक्सीजन अलग कर लेता है।
सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इंदौर के लोग अपना खास ख्याल रखें। मुझे पता चला है कि इंदौर में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत है। मैं 10 ऑक्सीजन जेनरेटर इंदौर के लिए भेज रहा हूं। साथ ही मैं इंदौर के लोगों से गुजारिश करना चाहूंगा कि लोग मिलकर अपना योगदान दें। ताकि जरूरतमंद लोग जल्द से जल्द इस महामारी से बाहर आ सकें।