एण्डटीवी के एकदम नये शो, ‘और भाई क्या चल रहा है?‘ में रमेश प्रसाद मिश्रा के रूप में अंबरीश बाॅबी और शांति के रूप में फरहाना फातेमा आयेंगे नज़र
एण्डटीवी लेकर आया है ताज़ातरीन हल्का-फुल्का फिक्शन शो, ‘और भाई क्या चल रहा है?’। इस शो में मिर्जा और मिर्जा परिवारों के माध्यम से लखनऊ की वर्षों पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब को दिखाया गया है। ये दोनों ही परिवार एक पुरानी नवाबी हवेली में रहते हंै। दोनों ही परिवार उस हवेली पर कब्जा करना चाहते हैं लेकिन दोनों में से कोई भी उसे बांटना नहीं चाहता। इसकी वजह से ही उनमें किसी ना किसी बात को लेकर आये दिन झगड़े होते रहते हैं। लखनऊ के हर रंग-रूप, यहां के स्वाद और लोगों के अंदाज और कहानी को सही रूप में पेश कर रहे हैं, ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के मेकर्स। इस शो में स्थानीय कलाकारों को मुख्य भूमिकाएं निभाने का मौका दिया गया है। लखनऊ के रहने वाले एक्टर्स क्रमशः अंबरीश बाॅबी और फरहाना फातिमा, रमेश प्रसाद मिश्रा और शांति मिश्रा की भूमिकाएं निभा रहे हैं। ये मिश्रा दंपती एक दमदार जोड़ी के रूप में है जो हमेशा ही अपने पड़ोसियों से दो कदम आगे रहती है। दोनों जब एक हो जाते हैं तो उनमें लड़ने की गजब की ताकत आ जाती है। लेकिन हर कोई जानता है कि वह मिश्राजी नहीं, बल्कि मिश्राइन हैं और उन्हीं की चलती है। अंबरीश के पास इस इंडस्ट्री में काम करने का एक दशक से भी ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने अभिनय से थियेटर और छोटे परदे पर अपनी छाप छोड़ी है। रमेश प्रसाद मिश्रा की लीड भूमिका निभाने के बारे में अंबरीश कहते हैं, ‘‘भले ही मैं काफी लंबे समय से काम कर रहा हूं और मैंने कई जोनर में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं भी निभायी हैं, लेकिन काॅमेडी का यह मेरा पहला अनुभव है। मैं बहुत उत्सुक हूं लेकिन थोड़ी घबराहट भी हो रही है। मैंने एक्टिंग में ऐसी कोई ट्रेनिंग नहीं ली है, लेकिन भगवान की कृपा है और मेरी मेहनत तथा लगन ही है कि मैं स्क्रिप्ट के अनुसार किसी भी किरदार में ढल सकता हूं। मेरी पैदाइश लखनऊ की है और मैं यहीं पला-बढ़ा हूं, इसलिये मैं रमेश प्रसाद के किरदार को बेहतर समझ सकता हूं। उस किरदार को अपने अंदाज में डाल सकता हूं और लखनऊ के रहन-सहन को आसानी से दर्शा सकता हूं। इस भाषा से भी मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं। रमेश प्रसाद का किरदार रोचक और दिलचस्प है। उसकी एक पान की दुकान है जो बजरिया में चर्चित है और लखनऊ में लोग जानते हैं। उसका बस एक ही मकसद है कि किसी तरह शहर में वह मशहूर हो जाये। वह खुद से जुड़े किस्से बनाता रहता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सिर्फ उसके बारे में ही बात करें। वह बजरिया के लोगों को अपनी मुट्ठी में तो करना चाहते हैं लेकिन रिमोट कंट्रोल तो हमेशा इनकी बीवी के पास रहता है। अपनी हल्की-फुलकी कहानी के साथ हमारा शो बिलकुल अनूठा है। इसमें लखनवी तहजीब का सही चित्रण किया गया है, जिससे दर्शक भी खुद को जोड़ पायेंगे।‘‘ रमेश प्रसाद मिश्रा की पत्नी शांति का किरदार निभा रहीं, फरहाना ,, मनोरंजन जगत का एक जाना-माना चेहरा हैं। लगभग 16 सालों से भी ज्यादा का अनुभव रखने वाली फरहाना फातिमा, कई सारे डेली सोप और फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने कत्थक में भी पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और कई सारे स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग भी दी है। शांति के किरदार के बारे में फरहाना कहती हैं, ‘‘अपने करियर में मैंने कई तरह की भूमिकाएं निभाईं हैं, लेकिन शांति का किरदार अलग है। मुझे कॉमिक किरदार अच्छे लगते हैं और आखिरकार चार सालों के बाद मेरा सपना पूरा हो ही गया! जहां तक शांति के किरदार की बात है, हम दोनों एक-दूसरे से बिलकुल अलग हैं। इस वजह से इस भूमिका को करना और भी चुनौतीपूर्ण है। शांति बड़बोली, झगड़ालू और सीधी बात करने वाली है, इसलिये उसकी तरह दिखने के लिये मुझे काफी अभ्यास करना पड़ा। उसके जीवन का बस एक ही मकसद है अपनी पड़ोसी सकीना से एक कदम आगे रहना। उसकी जिंदगी डेली सोप के आस-पास ही घूमती है और सकीना से भी वह उसी की बातें करती है। इस शो को लेकर मैं काफी खुश हूं, क्योंकि मैं दो साल के बाद परदे पर वापसी कर रही हूं। इस शो और किरदारों को लेकर दर्शकों की क्या राय होगी, यह जानने का बेसब्री से इंतजार है। इतना ही नहीं टीम के साथ आॅफ-स्क्रीन और आॅन-स्क्रीन समय बिताने और ढेर सारी मस्ती करने पर भी मेरी नज़रें टिकी हैं।‘‘
देखिये ‘और भाई क्या चल रहा है?‘ हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 30 बजे, एण्डटीवी पर!