देखें तेलुगु नववर्ष के अवसर पर भारत के सबसे बड़े मल्टी स्टारर आरआरआर की बेमिसाल झलक

टीम ने उत्सव और खुशी के इस शानदार विजुअल को उगादी के त्यौहार पर रिलीज किया है, जो फैंस के दिलों में अपार खुशी का माध्यम बन रहा है।

इस विजुअल में राम चरण और एनटीआर दोनों ही बड़ी तादाद में लोगों के बीच नजर आ रहे हैं, जो उन्हें अपने हाथों में उठाए हुए हैं। यह विजुअल उनकी दोस्ती का एक चित्रण है, जो फिल्म में दिखाई देगा।

एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित, आरआरआर को डीवीवी एंटरटेनमेंट्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है और इसे 13 अक्टूबर, 2021 को रिलीज किया जाएगा।

@alwaysramcharan

#GudiPadwa #RRRMovie

@ssrajamouli

@tarak9999

@ajaydevgn

@aliaa08

@RRRMovie

@DVVMovies

@PenMovies

@LycaProductions

https://twitter.com/alwaysramcharan/status/1381827011551752193?s=24

Comments