उज्जैन। राज्य शासन ने ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुपालन विभाग की सेवाओं का विस्तार एवं व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य करने के लिये गोकुल ग्राम अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में उज्जैन जिले में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक गोकुल ग्राम अभियान के तहत टीकाकरण का कार्य प्रारम्भ हुआ।
उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.एचवी त्रिवेदी ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविरों के माध्यम से उन्नत पशुपालन हेतु नवीन तकनीक, विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, पशु चिकित्सा कार्य, टीकाकरण, बधियाकरण, कृत्रिम गर्भाधान आदि कार्य सम्पादित किये जायेंगे। शिविर में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा गोसेवक आदि उपस्थित रहकर उक्त कार्य सम्पादित करेंगे। उप संचालक पशुपालन विभाग ने जिले के ग्रामीण पशुपालकों से अनुरोध किया है कि अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले पशु चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।