बाल कल्याण समिति ने चाईल्ड लाईन कार्योलयों का किया निरीक्षण


रतलाम।
चाइल्ड लाइन रेलवे व जिला चाईल्ड लाईन कार्योलयों का बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुधीर निगम द्वारा निरिक्षण किया व जिला चाइल्ड लाइन व रेलवे चाइल्ड लाइन कोरोना महामारी के समय किस प्रकार बच्चो के लिए काम कर रही हैं व बच्चो के लिये कोरोना महामारी के समय चाइल्ड लाइन में क्या व्यवस्था है तथा लॉक डाउन के दौरान चाइल्ड लाइन टीम बच्चो की मदद किस प्रकार कर रही है अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कि गई।

रेलवे चाइल्ड लाइन परियोजना अधिकारी श्री  अनिमेष खिमला व जिला चाइल्ड लाइन समन्वयक प्रेम चौधरी ने  बाल कल्याण समिति को चाइल्ड लाइन में बच्चो के विषय मे आने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया, व बताया कि हम बच्चो की ज्यादा से ज्यादा मदद किस प्रकार कर सकते है, साथ ही कोरोना महामारी के चलते आने वाले बालक व बालिका के लिए कोविड जाँच के रिपोर्ट जल्द जल्द प्राप्त हो सके एवम अलग से व्यवस्था रखने जिससे अन्य बालक बालिकाओ को संक्रमण न फेले आदि पर चर्चा कि गई।

रेलवे चाइल्ड लाइन कोडिनेटर राहुल जैन, बी.एल. क्षत्रिय, सुनीता देवड़ा, मंजू पंवार,अरुण भल्ला, दिव्या उपाध्याय, लोकेश पाटीदार, विनोद राठौर, रोहिणी चौहान,ममता मोर्य,गोपाल चौहान,जय प्रकाश ,संध्या वर्मा शान्तु कटारा,दीपक पाटीदार, राहुल पांचाल, प्रदीप  बिड़वाल एवं अन्य उपस्थित थे।

Comments