राजनंदिनी बार सील किया


   उज्जैन।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर आज स्पॉट फाइन  एवम धारा 144 के पालन करवाने वाली  प्रशासनिक टीम ने डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह दांगी के नेतृत्व में धारा 144 के उल्लंघन करने पर  कार्रवाई करते हुए नानाखेड़ा स्तिथ राजनन्दिनी बार को सील कर दिया है। उक्त बार में संचालक  ग्राहकों को खाद्य सामग्री एवं शराब परोस रहे थे इस कारण से बार  को सील कर दिया है । इसी तरह नानाखेड़ा क्षेत्र में एक देसी  कलाली  पर  स्थित अहाते  पर जुर्माना किया गया है।

Comments