प्रशासन द्वारा लगाई गई पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर होगा प्रकरण दर्ज

18 पुरूष व महिला नर्स ने ड्यूटी जॉइन नहीं की, 24 घंटे में ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश, अन्यथा प्रकरण दर्ज होगा

 उज्जैन। माधव नगर अस्पताल में विभिन्न चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई है। इनमें से कुल 18 पुरूष व महिला नर्स द्वारा आज दिनांक तक ड्यूटी जॉइन नहीं की गई है। नगर निगम आयुक्त एवं माधव नगर अस्पताल प्रभारी श्री क्षितिज सिंघल ने बताया कि उक्त सभी 18 नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही चौबीस घंटे में ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिये हैं। यदि चौबीस घंटे के भीतर उक्त कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी जॉइन नहीं करते हैं तो उनके विरूद्ध महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी। जिन कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी जॉइन नहीं की गई है उनमें नेहा टाक, अनिल वर्मा, अंजू मालवीय, अशोक कराड़ा, अशोक यादव, गोविन्द राजपूत, जया खेरवार, ज्योति चौहान, ज्योति पंवार, कृष्णपाल सिंह, कमल बादल, शाहरूख खान, माधुरी व्यास, सुष्मिता सोलंकी, उमा सागर, अक्षय त्रिवेदी, रचना परमार एवं सरिता बचले शामिल हैं।

Comments