सांसद की पहल पर ग्रेसिम उद्योग ने चरक अस्पताल के लिए दिए 30 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन, बिरला में 50 बेड की व्यवस्था कोविड के लिए आरक्षित


उज्जैन। आदित्य बिड़ला समूह की नागदा स्थित इकाई ग्रेसिम इंड्रस्ट्रीज ने सांसद अनिल फिरोजिया के आग्रह पर 30 ऑक्सीजन काँसन्ट्रेशन मशीनों को उज्जैन के चरक अस्पताल के लिए दिया है।साथ ही उज्जैन के बिरला अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था कोविड के मरीजों के लिए की है।कॉनसन्ट्रेशन की 30 मशीनें उज्जैन पहुंच गई है। ये मशीने वातावरण से ऑक्सीजन का संग्रहण कर मरीजों को देगी। एक मशीन की कीमत 55 हजार रुपये है। सांसद अनिल फिरोजिया ने कोरोना से बिगड़ते हलातो के चलते ग्रेसिम उद्योग को सीएसआर फंड से इन मशीनों को देने की मांग उद्योग के यूनिट हेड के सुरेश से की थी। साथ ही उज्जैन के बिड़ला अस्पताल में कोविड के लिए बेड आरक्षित करने को भी कहा था। इस पर उद्योग ने 50 बेड भी आरक्षित कर दिए हैं।

मरीजों से जाने हाल चाल हौसला बढ़ाया

सांसद फिरोजिया ने गुरुवार को बिरला अस्पताल सहित अन्य जगह पहुचकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजो व उनके परिजनों का हौसला बढ़ाया। 

Comments