- मुख्यमंत्री ने कहा लॉकडाउन नहीं कोरोना कर्फ्यू है सख्ती से पालन करें
- उज्जैन में अगले सोमवार 19 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने पुष्टि की।
- 12 अप्रैल को उज्जैन में सोमवती पर्व है, सोमवती अमावस्या के दिन रहती है उज्जैन में श्रद्धालु की भारी भीड़
- लॉकडाउन के दौरान सब्जी व्यवसाई, किराना दुकानें और दूध व्यवसायियों के साथ आवश्यक सेवा शुरू रहेंगी
उज्जैन। उज्जैन में बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ निर्णय लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने लॉकडाउन को अगले सोमवार तक बढ़ाया है।
जनप्रतिनिधियों के अनुसार लॉकडाउन आठ दिवस के लिए बढ़ा दिया गया है, इसके अंतर्गत सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किराना की वस्तुओं की दुकान चालू रहेगी। बड़े उद्योगों को भी लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई है। अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।