श्रमजीवी पत्रकार संघ म.प्र. द्वारा गर्व प्राईम अवार्ड का आयोजन सम्पन्न

रतलाम। पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारो के हित ओर उसके उत्कृष्ठ कार्यो को लेकर हमेशा होसला हफजाई करता आया है उसी कढ़ी में शुक्रवार को पॉवर हाऊस रोड़ स्थित रतलाम प्रेस क्लब भवन में श्रमजीवी पत्रकार संघ का का भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

श्रमजीवी पत्रकार संघ रतलाम इकाई द्वारा गर्व प्राईम अवार्ड 2021 में पत्रकारों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष समाजसेवी महेन्द्र गादिया ने अतिथि उद्बोधन में कहा कि कोरोना काल में नगर की जन समस्याओं को बड़ी ताकत के साथ पत्रकार कलम के द्वारा स्थापित जनमानस में करता हैं एवं वह बड़े से बड़े व्यक्ति की कलम के द्वारा उसकी नींव हिलाने में भी हमेशा अग्रसर रहता हैं। अतिथि उद्बोधन में संभागीय राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के उज्जैन संभागीय अध्यक्ष मिश्रीलाल सोलंकी ने कहा कि पत्रकारों की बात एवं पत्रकारों के हक की लड़ाई के लिए एकजुट होकर लडऩा एवं मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग को पूरजोर तरिके से शासन के समक्ष रखना होगा। वहीं ग्रामीण क्षैत्रों में पत्रकारों का सम्मान कायम करने के लिए हमें वरिष्ठ पत्रकारों को आगे आकर युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन देना होगा। अतिथि महेन्द्र जी छाबड़ा इंदौर ने कहाकि आमजन में शासन की योजनाओं का सबसे ज्यादा प्रचार-प्रसार पत्रकारों ने अपनी कलम के द्वारा जनहित में किया हैं। प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक पंवार ने अपने उद्बोधन में कहाकि जनमानस की लड़ाई एवं मुद्दों को जनमानस के बीच उठाने में पत्रकार एवं साहित्यकार अपनी कलम के द्वारा अहम भूमिका स्थापित करने में अग्रसर रहता हैं। संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दीपक जैन ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना काल में पत्रकारोंको हर समय अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करना पड़ता है । ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव हेतु शासन द्वारा पत्रकारों को कोविड-19 के टीके लगवाए जाने चाहिए, क्योंकि कोरोना वारियर्स के रूप में जिस प्रकार डॉक्टर, नर्स, पुलिस एवं राजस्व प्रशासन अपनी महत्ती जिम्मेदारी का निर्वाहन कर रहा है ठीक उसी प्रकार पत्रकार भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सदैव अग्रसर रहता है ।

इस अवसर पर अतिथि इन्दरमल जैन, राजकुमार मालवीय, मनीष छाबड़ा, अनिल तोमर ने स्वागत भाषण दिया एवं लखन गेहलोत ने आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा प्रदेश सचिव चिराग छाजेड़ ने संस्था की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीण क्षैत्रो में एवं पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान किया जिसमें सर्वश्री डॉ. हिमांशु जोशी इंदौर, ओ.पी.जोशी आकतवासा, गौरव त्रिवेदी प्रबंधक श्रमजीवी पत्रकार संघ, यशपाल कैथवास, भवन भाटोत्रा, बल्लू मनावर, विजयलक्ष्मी पण्डित गंधवानी, देवगिरीकर दिगम्बर समाजसेवी रतलाम, हरिशचन्द्र राठौड़ समाजसेवी रतलाम, ईश्वरसिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह राठौर, विष्णुव्यास, मनीष यादव हेडकांस्टेबल रतलाम, सुधीर पाण्डे गंधवानी, विशााल राव कानवन, सुभाष मण्डलेचा सरदारपुर, दिलीप सिंह चौहान बदनावर, पवन, वैष्णव ग्राम माकनी (नागदा), नंदराम नायमा राजोद, सोनू गुप्ता गंधवानी, रामचन्द्र गोस्वामी बरमण्डल, सतीष डोंगले खलघाट, मनोज कुमार सिंघल धामनोद, शीतल पाण्डे इंदौर, नवीन चौहान बदनावर, विक्रम सिंह राठौर अमझेरा, विनय पाटीदार बदनावर, धर्मचन्द दय्या ग्राम तबरिया, जितेन्द्र वाणी नानपुर, गोपाल घोड़ला बरमण्डल, मनोज बुंदेला, रईस खान रतलाम, प्रो. डी.के. शर्मा, राजेन्द्र सिंह चौहान, ललित चौपड़ा, विशालवर्मा योग गुरू आदि का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ गीतकार श्री हरिशंकर भटनागर, हास्य व्यंग्यकार जुझारसिंहभाटी, रामचन्द्र गेहलोत अम्बर, लक्ष्मण पाठक, डॉ. कुमार चंचल चौहान रचनाकारों ने समसामयिक विषयों पर रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल सलाम खोकर ने किया तथा आभार दिपेश ओझा एवं नरेन्द्र सिंह राठौर ने माना।

पत्रकारो ने कु.पलक जैन का जन्मदिवस मनाया : इस दौरान पत्रकारो द्वारा कार्यकृम पशचात श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष  दिपक जैन की बालिका पलक जैन का सभी पत्रकारो द्वारा केक काटकर जन्मदीन मनाया एवं पलक को जन्मदीन की बधाई दी एवं गोल्ड मेडल देकर बालिका को जन्मदीन पर सम्मानित किया गया।

Comments