उज्जैन। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उज्जैन सहित 5 शहरों में संडे लॉकडाउन की घोषणा की।
शुक्रवार को मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक के बाद उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम एवं उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी जिले क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठकें कर जिलावार रणनीति बनाएँ।
हर हालत में कोरोना का संक्रमण रोकना है और जिन जिलों में संक्रमण नहीं है या कम है वहाँ संक्रमण नहीं फैलने देना है। उज्जैन, विदिशा, ग्वालियर, नरसिंहपुर तथा सौंसर में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा।