भागीदारी के चौथे साल में प्रवेश करते हुए मध्यप्रदेश सरकार और एनजीओ स्माइल ट्रेन, इंडिया ने बच्चों को निशुल्क क्लेफ्ट सर्जरी का सहयोग देने के लिए कॉलेबरेशन रिन्यू किया

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत् साझेदारी और भी ज्यादा बच्चों तक पहुंचने के लिए योजनाओं को गति देने पर केंद्रित है।


भारत की सबसे बड़ी क्लेफ्ट केयर एनजीओ स्माइल ट्रेन इंडिया और नेशनल हेल्थ मिशन, मध्यप्रदेश ने अपनी सफल साझेदारी को नवीनीकृत करने के लिए एक एमओयू (समझौता ज्ञापन पर) पर हस्ताक्षर किए, जिसने मुफ्त सर्जिकल केयर देने में मदद की और 2016 के बाद से मध्यप्रदेश में जन्म लेने वाले 1700 बच्चों को लाभाविन्त किया। इस साझेदारी को दिसंबर 2023 तक नवीनीकृत (रिन्यू) किया गया है।

साझेदारी के तहत, मध्यप्रदेश में आरबीएसके अधिकारी निशुल्क उपचार के लिए कटे होंठ और तालु वाले बच्चों की पहचान करेंगे और सात स्माइल ट्रेन पार्टनर अस्पतालों में से एक में भेजेंगे। स्माइल ट्रेन पार्टनर अस्पताल बच्चों को निशुल्क फटे होंठ और तालू की सर्जरी करेगा और बच्चों को पोस्ट ऑपरेटिव (ऑपरेशन के बाद) देखभाल प्रदान करेगा।

क्लेफ्ट, ऊपरी होंठ या मुंह की छत के बीच की एक गेप है, जो एक जन्मजात विसंगति है। सर्जरी और इससे संबंधित सहायक देखभाल के साथ पूरी तरह इसका इलाज किया जा सकता है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि बच्चों को स्वस्थ और उत्पादक जीवन जीने के लिए सही उम्र में उपचार मिले। देरी से उपचार मिलने की स्थिति में बोलने और सुनने में समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा सामाजिक कलंक और अलगाव भी झेलना पड़ सकता है। स्माइल ट्रेन इंडिया एक एनजीओ है जो पूरी तरह से क्लेफ्ट के मुफ्त उपचार का सहयोग करता है। पिछले 20 वर्षों में, उन्होंने भारत भर के बच्चों के लिए 6 लाख से ज्यादा निशुल्क सर्जरी और मध्यप्रदेश में लगभग 29000 क्लेफ्ट सर्जरी का सहयोग किया है।

निम्नलिखित सात विश्वसनीय स्माइल ट्रेन पार्टनर अस्पताल हैं जो निशुल्क क्लेफ्ट सर्जिकल उपचार प्रदान करते हैं-

क्रमांक स्माइल ट्रेन पार्टनर हॉस्पिटल्स पता

1 दुबे सर्जिकल और डेंटल हॉस्पिटल घमपुर चौक, जबलपुर

2 सीएचएल हॉस्पिटल, इंदौर नियर एलआईजी तिराहा, इंदौर- 452008

3 बिसोनिया अस्पताल, भोपाल 348, रोहित नगर, फेज 1, ई- 8 एक्सटेंशन, भोपाल- 462039

4 लेकसिटी हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ सर्जिकल साइंसेज प्रा.लि., भोपाल बी 27 कस्तूरबा नगर, चेतक ब्रिज के पास भोपाल- 462023

5 वेदांत अस्पताल, ग्वालियर 27-28 सीपी कॉलोनी, मोरार, ग्वालियर- 474 006

6 सीएचएल मेडिकल सेंटर, उज्जैन नानाखेड़ा, हरि फाटक बायपास, उज्जैन - 456001

7 पाढर अस्पताल, बैतूल पीओ पाढर, जिला बैतूल, पाढर -  460005

क्रमांक स्माइल ट्रेन पार्टनर हॉस्पिटल्स पता

1 दुबे सर्जिकल और डेंटल हॉस्पिटल घमपुर चौक, जबलपुर

2 सीएचएल हॉस्पिटल, इंदौर एबी रोड, नियर एलआईजी तिराहा, इंदौर- 452008

3 बिसोनिया अस्पताल, भोपाल 348, रोहित नगर, फेज 1, ई- 8 एक्सटेंशन, भोपाल- 462039

4 लेकसिटी हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ सर्जिकल साइंसेज प्रा.लि., भोपाल बी 27 कस्तूरबा नगर, चेतक ब्रिज के पास भोपाल- 462023

5 वेदांत अस्पताल, ग्वालियर 27-28 सीपी कॉलोनी, मोरार, ग्वालियर- 474 006

6 सीएचएल मेडिकल सेंटर, उज्जैन नानाखेड़ा, हरि फाटक बायपास, उज्जैन - 456001

7 पाढर अस्पताल, बैतूल, पीओ पाढर, जिला बैतूल, पाढर -  460005

श्रीमती छवि भारद्वाज, मिशन डायरेक्टर, नेशनल हेल्थ मिशन, मध्यप्रदेश ने साझेदारी पर विस्तार से बताया कि '' एनजीओ स्माइल ट्रेन इंडिया के साथ हम इस साझेदारी को बढ़ाकर खुश हैं। 2016 से, 1700 से ज्यादा बच्चों को निशुल्क सर्जरी मिली है और स्माइल ट्रेन के अनूठे मॉडल के माध्यम से जीवन का दूसरा मौका मिला है।""

साझेदारी के बारे में बताते हुए सुश्री इशानी बिस्वास ने कहा ''भारत में कटे होंठ और तालु वाले कई बच्चे हैं जिन्हें मदद की जरुरत है लेकिन वित्तीय बाधाओं और जागरुकता की कमी के कारण समय पर देखभाल नहीं मिल पाती। प्रारंभिक पहचान और उपचार, संपूर्ण व प्रभावी इलाज व देखभाल के लिए महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश सरकार के साथ हमारी भागीदारी नीचले स्तर पर ही कटे होंठ और तालु वाले बच्चों की पहचान करने और इलाज करने में सक्षम होगी और कटे होंठ और तालु के साथ राज्य में जन्म लेने वाले सभी बच्चों का इलाज व देखभाल सुनिश्चित करेगी।""

निशुल्क क्लेफ्ट उपचार का फायदा लेने के लिए कृपया टोल फ्री क्लेफ्ट हेल्पलाइन - 1800 103 8301 पर कॉल करें।

Comments