रतलाम। कामभारी मित्र मंडल की सदस्य कु.अंजू सूर्यवंशी के दिल्ली राजपथ से रतलाम लौटने पर कामभारी मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने मिलकर कु.अंजू का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कामभारी मित्र मण्डल के सदस्य रुपेश शर्मा, भूमिका चौधरी, जयेश परिहार, निलेश सोनी, अभिषेक सोनी, चंचल मेहता, भारती जटिया, निखिल परिहार, देवेंद्र चंद्रावत, अक्षय सोनी, विजय राठौड़, देवेंद्र सरगरा, विराज सिंह चौहान, जीतू सोनी आदि मौजूद रहे।
कामभारी मित्र मंडल द्वारा कु. अंजू सूर्यवंशी का सम्मान
रतलाम। कामभारी मित्र मंडल की सदस्य कु.अंजू सूर्यवंशी के दिल्ली राजपथ से रतलाम लौटने पर कामभारी मित्र मंडल के सभी सदस्यों ने मिलकर कु.अंजू का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कामभारी मित्र मण्डल के सदस्य रुपेश शर्मा, भूमिका चौधरी, जयेश परिहार, निलेश सोनी, अभिषेक सोनी, चंचल मेहता, भारती जटिया, निखिल परिहार, देवेंद्र चंद्रावत, अक्षय सोनी, विजय राठौड़, देवेंद्र सरगरा, विराज सिंह चौहान, जीतू सोनी आदि मौजूद रहे।