श्री श्री 1008 नर्मदानन्द जी महाराज का रतलाम में भव्य स्वागत


रतलाम।
कामभारी मित्र मंडल के सभी सदस्यों द्वारा 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा कर रतलाम पधारे पूजनीय श्री श्री 1008 नर्मदानंद जी बावजी के रतलाम आगमन पर भव्य शोभा यात्रा में पधारे सभी भक्तगण एवं आश्रम में आने वाले सभी भक्तजनों को कामभारी मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा निशुल्क मास्क का वितरण एवं हैंड सेनीटाइजर करवाए गए। ग्रुप के सदस्य रुपेश शर्मा, भूमिका चौधरी, जयेश परिहार, निलेश सोनी, तरुण पांचाल, गीतिका सैनी, विकास गौड़, विजय राठौड़, आकाश शर्मा, सेजल जैन, रामबाबू परिहार, निखिल परिहार, आदि सदस्यों ने उपस्थित रहकर अपनी सेवा दी।

Comments