सेवा कार्यों में समाज सेवकों को आगे आना चाहिए
रतलाम। सामाजिक क्षेत्र में सेवा कार्य करने के कई क्षेत्र हैं धार्मिक सांस्कृतिक खेल तथा पर्यावरण का क्षेत्र जहां हम सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ नगर के वरिष्ठ समाज सेवकों की सेवाएं लेकर अपना उद्देश्य पूरा कर सकते हैं जिसमें धार्मिक मंदिरों के उद्धार तथा वहां की आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति भी शामिल है।
उक्त विचार राजस्व कॉलोनी स्थित श्री सूर्य सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर समिति को पानी की मोटर भेंट करते हुए लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन लायन जगदीश सोनी तथाझोन चेयरपर्सन श्रीमती वीणा छाजेड़ ने व्यक्त किए।
आरंभ मैं माताजी एवं बोरिंग की पूजा अर्चना की गई अतिथियों द्वारा। इस अवसर पर लायंस क्लब क्लासिक के अध्यक्ष निमिष व्यास मेन के अध्यक्ष स्नेह सचदेव मनीष जोशी महेश व्यास प्रदीप लोढ़ा रमेश उपाध्याय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आरंभ मैं माताजी एवं बोरिंग की पूजा अर्चना की गई अतिथियों द्वारा समिति की ओर से अतिथियों का स्वागत श्री दिनेश शर्मा भंवर सिंह परिहार नरेंद्र सिंह राठौड़ मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद दुबे, शांतिलाल शर्मा, वासुदेव दुबे, सांवरिया क्षत्रिय, नवदीप शर्मा, बीएल सैनी, प्रवीण झामर, रतन व्यास आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन शांतिलाल शर्मा तथा आभार श्री नरेंद्र सिंह राठौड़ ने व्यक्त किया।