कथा विश्राम व भव्य शोभायात्रा निकली


उज्जैन।
पीपलीनाका चौराहा पर 4 जनवरी से आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज विश्राम हुआ बाद श्रैत्र मैं शोभायात्रा निकाली गई। आज व्यास पीठ से पं नारायण प्रसाद जी ओझा ने कथा के सप्तम दिन सुदामा चरित्र सुनाया व बताया कि कलयुग में श्री मद् भागवत कथा श्रवण से जीवन में मोक्ष प्राप्त होता है ।। आयोजन समिति के मुकेश जी शर्मा, हेमन्त गेहलोत व डाॅ ओ पी वैष्णव ने सयुक्त रूप से बताया कि अतिथि के रूप में डाॅ मोहन जी यादव उच्च शिक्षा मंत्री मप्र शासन, श्री विशाल दास जी महाराज, पण्डित श्री मुन्ना तिवारी जी, श्री एस. एन. वर्मा जी, अति. अधीक्षण यंत्री म. प्र. प वि वि कं उज्जैन, श्री संजय पाटिल, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र जी पुरोहित, श्री पवन जी भाटी, योगेन्द्र जी मिश्रा भोपाल श्री सुरेन्द्र जी साखला, श्री रामचन्द्र जी कोरट, श्री दिनेश जी गेहलोत, श्री पारस जी गेहलोत श्री सुरेश जी सोनी आदि सम्मिलित हुए। क्षैत्र में बड़े धुमधाम से शोभायात्रा निकली जिसमे सेकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। 

Comments