काश! मैं भी बॉस होता के सपने को साकार करता है पीआर 24x7


जब भी एक एम्प्लॉयी किसी कंपनी में जॉब करता हैए तो वह स्वयं के लिए तथा कंपनी के हित के लिए हजारों सपनों का ताना.बाना बुनता है। लेकिन ख्यालों की इस झड़ी को यह सोच कर मन में ही दबाए रखता है कि उसकी बात सार्थक है भी या नहीं या फिर जब वह बॉस या अन्य एम्प्लॉयी से अपने विचार साझा करे तो कहीं हंसी का पात्र न बन जाए। इस प्रकार कंपनी के हित की न जाने कितनी ही बातें उसके मन में दबी.कुची सी रह जाती हैं जिन्हें बाहर लाने के लिए एक सहारे मात्र की जरुरत होती है। 

भारत की प्रमुख पीआर कंपनी पीआर 24x7 के फाउंडर अतुल मलिकराम बताते हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हर एक इंसान का अपना स्वतंत्र नज़रिया और विचार होते हैंए जिनके द्वारा वह अपने व्यक्तित्व का सृजन करता है। समान भाव किसी कंपनी में जॉब करने वाले एम्प्लॉयी के मन में भी होते हैंए जो वह अपनी कर्मस्थली पर बदलाव के रूप में देखना चाहता है। इन भावों को निःसंकोच बाहर आने का मार्ग मिल सकें इस हेतु कंपनी की अनूठी परम्परानुसार प्रत्येक नववर्ष हर एक एम्प्लॉयी को एक दिन का बॉस बनने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस एक दिन उसका कंपनी पर पूर्णतः अधिकार होता है यानि अपने नज़रिए से वह कंपनी में कई बदलाव कर सकता है। इस सेशन को पीएसडी ;पर्सन ऑन स्पेशल ड्यूटी नाम से संबोधित किया गया हैं जिसमें एम्प्लॉयी हर एक कार्य कर सकता है जिसका अधिकार सिर्फ बॉस को होता है। 

जनवरी के शुरुआती हफ्ते में आयोजित इस पीएसडी सेशन में प्रत्येक एम्प्लॉयी को बॉस बनने का मौका दिया गया जिसके चलते प्रतिदिन विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर लर्निंग सेशन का संचालन किया गया ऑफिस में नए नियमों के चलते स्पोर्ट्स एक्टिविटीज शुरू की गई यहाँ तक कि बढ़.चढ़ कर प्रतियोगिताओं आदि में हिस्सा लेने और पूरे दिन अनुशासित रहने वाले एम्प्लॉयीज को काफी सारे रिवार्ड्स भी दिए गए। हर कंपनी को अपने एम्प्लॉयीज के लिए यह सेशन जरूर रखना चाहिए जिससे कंपनी के प्रति उनकी सकारात्मक सोच बाहर आ सके।

Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image