राफाल के भारत आने से उडे पाकिस्तान के होश

मिटिऑर मिसाइल - भारत 2 साल के भीतर कर सकता है आक्रामक कार्रवाई 



ज कल सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राफ़ाल भारत आ गया है, जो "मिटिऑर" की महाशक्ति से लैस है, इसलिए पाकिस्तान के होश उड़े हुए है। न्यूज़18 इंडिया ने इस खबर की पड़ताल की माना जाता है कि भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने बालाकोट के आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक की थी. उस समय भी पाकिस्तानी एयरफोर्स के पास इसका सामना करने की क्षमता नहीं थी. पड़ताल के दौरान चैनल की टीम को एक पाकिस्तानी एयरफोर्स से रिटायर्ड अफसर एयर वाइस मार्शल फैज़ आमिर का विडियो मिला जिसमें उन्होने कहा है; भारत 18 से 24 महीने के अंदर आक्रामक कार्रवाई कर सकता है क्योंकि उस समय वो पर्याप्त संख्या में  मिटिऑर मिसाइल से लैस फाइटर जेट फ्राँस से हासिल कर लेगा। उस समय भारत 5 किमी के दायरे में आएगा और हवा में अपनी बादशाहत को दिखाने के लिए कई ठिकानों पर एकसाथ हमले करेगा भारतीय वायुसेना में राफ़ाल फाइटर जेट के शामिल होने के बाद से ही पाकिस्तान की तरफ से आए दिन कुछ ना कुछ बयानबाज़ी होती रहती है. तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर की पाकिस्तानी सेना राफ़ाल फाइटर जेट को मिटिऑर मिसाइल वाली मानती है, ये ख़बर पक्की है!



Comments