उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि दस्तक अभियान के साथ ही एनीमियामुक्त भारत के सफल क्रियान्वयन हेतु गुरूवार 24 दिसम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया। उन्मुखीकरण में दस्तक अभियान एवं एनीमियामुक्त भारत कार्यक्रम की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। उन्मुखीकरण में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी से 13 फरवरी 2021 तक जिले में दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख रूप से होने वाली बीमारियों को सामुदायिक स्तर पर पहचान कर तुरन्त उसका प्रबंधन करना है, ताकि बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके।
एनीमियामुक्त भारत के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से छह माह से 19 वर्ष तक के बच्चों में आई.एफ.ए. अनुपूरण का क्रियान्वयन भी किया जायेगा। वर्तमान परिदृश्य में यह और अधिक मायने रखता है कि समस्त बच्चों एवं किशोरवयों में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की जाये एवं उन्हें कोरोना तथा अन्य बीमारियों के संक्रमण के जोखिम से बचाया जा सके।