कोट पेंट, काली टोपी में प्रिंसिपल साहेब नृत्य व गीत का आनंद ले रहे थे। नर्तकियां भोजपुरी गीत पर ठुमके लगा रही थी। नवोदय के प्रिंसिपल ठुमके देखकर अपने आप को रोक नहीं सके और सीधे मंच पर जा पहुंचे और नर्तकियों के साथ ठुमके लगाना शुरू कर दिया। इस वीडियो को किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो कटिहार पहुंचते ही हंगामा मच गया।
लोगों ने कहा कि है नवोदय के प्रिंसिपल को इस तरह का डांस करना शोभा नहीं देता है। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एके सिंह का डर्टी डांस का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद जितनी जुबान उतनी बातें हो रही है। हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा जगत से जुड़े कई लोग सवाल भी खड़े कर रहे हैं। कहना है कि गुरु जी जिस प्रोफेशन से जुड़े हैं। इस तरह का डर्टी डांस उन्हें शोभा नहीं दे रहा।
यह मामला अभी तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एके देव का कहना है कि यह वीडियो सारण जिले का है। जहां वह अपने कलिग के बेटे की शादी में शिरकत किये थे। शादी के दौरान थोड़ी मस्ती हुई है और इस से ज्यादा कुछ नहीं है।