शराब तस्कर एवं सट्टेबाज बाप-बेटे पंकज और अशोक बैस पर कड़ी कार्यवाही

बजरंग नगर पंवासा स्थित अवैध मकान ध्वस्त, चिमनगंज थाने में बेटे पर 12 और बाप पर 4 केस दर्ज है


उज्जैन।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  के निर्देश प्रारंभ की गई माफिया एवं गुंडों के खिलाफ कार्यवाही  जिले  में  जारी  है । कलेक्टर  श्री आशीष  सिंह  एवम  पुलिस अधीक्षक  श्री  सत्येंद्र  कुमार शुक्ल  के  मार्गदर्शन  में  आज जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नगर निगम की सहायता से चिमनगंज थाने के नामी शराब तस्कर एवं सट्टेबाज बाप-बेटे पंकज बैस उर्फ अजय बैस पिता अशोक बैस तथा अशोक बैस पिता अजयसिंह बैस के दो अलग-अलग अवैध मकान बजरंग नगर पंवासा में थे, को तोड़ दिया गया है। पंकज उर्फ अजय पर चिमनगंज थाने में विभिन्न धाराओं में कुल 12 प्रकरण दर्ज हैं। जुआ एक्ट, सट्टा एक्ट, धारा 354, 452, 323, 34 आदि में अपराधी अजय बैस क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुका था। इसी तरह अशोक बैस पर विभिन्न धाराओं में कुल 4 केस दर्ज हैं।

Comments