उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन शहर एवं जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये मास्क नहीं पहनने वाले उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध अस्थाई जेल में निरूद्ध करने की कार्यवाही जारी है। 4 दिसम्बर की दोपहर 3 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में इंसीडेंट कमांडर्स, पुलिस बल, नगर निगम के कर्मचारी तथा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में 62, भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में 15, महाकाल थाना क्षेत्र में 38, नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में 30 व्यक्तियों को अस्थाई जेल भेजा जा चुका था। चालानी कार्यवाही अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में की गई।
मास्क नहीं पहनने वालों के विरूद्ध चालान एवं अस्थाई जेल भेजने की कार्यवाही जारी