।।ॐ गं गणपतये नमः।।
ॐनम:भगवतेवासुदेवायआदित्यायसुर्याय नम:
"" या देवी सर्व भुतेशू शक्तिरूपेण सांस्थिता
नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम:
ॐयमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय नमो नमः.
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻
प्रिय साथियो।
🌹राम-राम🌹
🌻 नमस्ते।🌻
आज की बात आपके साथ मे आप सभी साथीयों का दिनांक 13.दिसंबर 2020 रवि
वार की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌲🌹💐💐🌻
आज की बात आपके साथ अंक मे है
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मे.राजनेता एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पार्रीकर का जीवन परिचय लेख।
C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण
व्यक्तित्व
E आज के दिन निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
🌻💐🌲🌸🌲🌹💐💐🌲🌹💐💐
(A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
💝(A/1)वित्तीय वर्ष 2021-22:अगले बजट में 13% डीए की हो सकती है घोषणा, बकाया डीए भी होगा शामिल💝
❤️(A/2)किसानआंदोलन कीथाहलेनेपश्चिमी
यूपीकेदौरेपर निकलेयोगीआदित्यनाथ❤️
❤️(A/3) दिमाग को पड़ने वाला हेलमेट अब करेगा बाइक को कंट्रोल ,होंडा करा रहा है इस हेलमेट को पेटेंट।❤️
❤️(A/4)KBC 2020 अमिताभ बच्चन के सामने अरुणिमा सिन्हा ने सुनाई उस भयावह दिन की पूरी कहानी, जब ट्रेन से फेंक दिया था और पूरी रात।❤️...
🌻💐🌹🌲,🌀🔥🌱🌸🌸🌲🌹💐💐।
(A)कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
💝(A/1)वित्तीय वर्ष 2021-22:अगले बजट में 13% डीए की हो सकती है घोषणा, बकाया डीए भी होगा शामिल💝
जुलाई 2021 से मिलेगा, 3000 करोड़ का बकाया एरियर (डीए+इंक्रीमेंट) नहीं मिलेगा
मप्र के 10 लाख कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनर्स को 2021-22 के वित्तीय वर्ष में महंगाई भत्ता (डीए) मिल सकता है। यह भी जुलाई 2021 से लागू होने की संभावना है। बजट की तैयारियों में लगे वित्त विभाग ने सभी विभागों से कहा है कि वे 25 फीसदी डीए की गणना के साथ अपना प्रस्ताव भेजें। साफ है कि इस समय मप्र के लोगों को 12 फीसदी डीए मिल रहा है,25 फीसदी की गणना होती है तो अगले साल 13 फीसदी डीए का लाभ मिलेगा।
इंक्रीमेंट का बजट की तैयारियों में फिलहाल कोई जिक्र नहीं है। वित्त विभाग के इस कदम से यह भी स्पष्ट हो गया कि जुलाई 2019 में घोषित किए गए 5 फीसदी डीए का एरियर उन्हें नहीं मिलेगा। पहले कमलनाथ सरकार ने इसे लटकाया, अब कोविड के कारण नई भाजपा सरकार भी इस पर कोई चर्चा नहीं कर रही।इस पांच फीसदी का एरियर ही कर्म
चारियों को मिले तो सरकार पर 1200 करोड़ का भार आएगा।केंद्र सरकार ने जुलाई 2019 का एरियर दे दिया है। यानि ताजा हालातों में केंद्रीयकर्मचारियों को 17 फीसदी और मप्र के लोगोंको12 फीसदी ही डीए मिल रहा है।अधि
कारियों व कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार यह पैसा देती तो निश्चित रूप से यह बाजारमें आता।वर्ष 2019-20और2020-21
में डीए और इंक्रीमेंट के एरियर का करीब तीन हजार करोड़ रुपए सरकार के खाते में ही रह जाएगा।यह तोदो वित्तीय वर्षों काताजामामला
है।नीतिगत तौर पर जब भी केंद्र सरकार डीए अनाउंस करती है तो राज्य भी उसे अपने कर्म
चारियों के लिए लागू करती है। लेकिन प्रदेश मेंडीएऔर उसके एरियरको लेकर काफी गफ
लत है। वर्ष 2004 से 2012 के बीच कभी भी प्रदेश के कर्मचारियों को डीए का एरियर नहीं दिया गया। यानी केंद्र ने जनवरी से डीए दिया तो राज्य के कर्मचारियों को यह लाभ अप्रैल के महीने में मिला। इन तीन महीनों में बढ़े हुए एरियर की राशि कर्मचारियों के खाते में नहीं डाली गई। यह स्थिति लगातार 108 महीनों तक प्रदेश में हुई। इन महीनों के दस हजार करोड़ रुपए का बकाया एरियर कर्मचारियों को तो मिला ही नहीं।
💝ऐसे तय होता है डीए💝
देश भर के करीब पौने दो करोड़ शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों (केंद्र और राज्यों) का जनवरी और जुलाई के महीने में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा यह प्राइज इंडेक्स के आधार परतय होता है।देशभर के150 जगह केप्राइज
इंडेक्स संग्रहित करके इसे तय किया जाता है। मप्र से इन जगहों में भोपाल, मंडीदीप, इंदौर, पीथमपुर, ग्वालियर, मालनपुर, जबलपुर और छिंदवाड़ा (चांदामेटा तथा परासिया) शामिल हैं। इन स्थानों के प्रमुख चिह्नित बाजारों से फुटकर वस्तुएं जो रोजमर्रा के जीवन में लोगों के उपयोग में शामिल हैं, उनकी कीमतें ली जाती हैं। इन कलेक्शन को हर सप्ताह लेबर ब्यूरो शिमला भेजा जाता है।वहां, कितनी महंगाई बढ़ी, उस हिसाब से डीए तय होता है। फिलहाल बेस इयर 2001-2002 को माना गया है।इस सालमें फुटकर वस्तुओं की कीमत जीरो तय कर तब से अभी तक बढ़ी महंगाई के हिसाब से मूल्य सूचकांक कितना बढ़ा, यह तयहोता है।केंद्र सरकार केद्वाराजनवरी2020
में4प्रतिशतमहंगाईभत्ता बढ़ायाजानाप्रस्तावित
था, यह प्राइज इंडेक्स 3.5 प्रतिशत बढ़ने पर तय किया गया था।कब-कब क्या मिलना था, जो नहीं मिलाडीए : जुलाई 2019 में पांच फीसदी और जनवरी 2020 में चार प्रतिशत। जुलाई 2020 में भी चार प्रतिशत और अब जनवरी2021 में भी डीए की घोषणासंभावित
है।वित्त विभाग के सूत्रों का कहनाहैकि 2019
-20 और 2020-21 में करीब 12 फीसदी डीए रुक रहा है। हालांकि सरकार कह चुकी है किजून 2021 तक डीए नहीं दिया जाएगा।
एरियर : जुलाई 2019 में हुई 5 फीसदी डीए देने की घोषणा का ही एरियर मानें तो यह जून 2021 तक 1200 करोड़ रुपए होता है। यह नहीं मिलेगा। इसी तरह जनवरी 2020 में हुई 4 प्रतिशत की घोषणा में 750 करोड़ रुपए एरियर नहीं मिलेगा।जनवरी 2020 में की गई डीए की घोषणा को वापस ले लिया गया था।जनवरी 2021 का भी इंक्रीमेंटरुकेगा : जुलाई 2020 में इंक्रीमेंट रुका। वित्त विभाग केआधि
कारिक सूत्रों का कहना है कि जनवरी 2021 में भी यह मिलने की संभावना नहीं है। बजट की स्थिति देखने के बाद जुलाई 2021 में इसे देने पर विचार होगा। तब तक का करीब 900 करोड़ रुपए एरियर भी कर्मचारियों को नहीं मिलेगा।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻❤️(A/2)किसान आंदोलन की थाह लेने पश्चिमी यूपी के दौरे पर निकले योगी आदित्यनाथ❤️
किसान आंदोलन के बीच योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं.सीएम योगी केसाथ
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी हैं. किसान आंदोलन से लेकर विधानसभा चुनाव तक हर मुद्दे पर बात होगी.
किसान आंदोलन की थाह लेने पश्चिमी यूपी के दौरे पर निकले योगी आदित्यनाथ लखऩऊ: किसान आंदोलन की थाह लेनेयोगी
आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी के दौरे पर निकल पड़े हैं. पहले वे आज मुरादाबाद जायेंगे फिर रात में ग़ाज़ियाबाद में रूकेंगे.कल उनकामेरठ
जाने का कार्यक्रम है.अपने इस दौरे में यूपी के मुख्यमंत्री बीजेपी के सांसदों, विधायकों और लोकल नेताओंसेलंबी बातचीत करेंगे.योगीकी
पश्चिमी यूपी यात्रा का ख़ास मक़सद किसान आंदोलन सेनिपटना औरउन्हेंअपना बनाना है. उनके दौरे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र
देव सिंह भी साथ रहेंगे।
🔥मेरठ, बागपत, ग़ाज़ियाबाद से लेकर नोएडा तक वे विरोध प्रदर्शन।🔥
भारतीयकिसान यूनियनकीअगुवाई में पश्चिमी यूपी केकिसानआंदोलन पर हैं. मेरठ, बागपत, ग़ाज़ियाबाद से लेकर नोएडा तक वे विरोध प्रदर्शनकर रहेहैं।पंजाब केकिसानोंकेआंदोलन
के समर्थन में राकेश टिकैत का गुट लगातार जवाब बनाए हुए है. टिकैतऔर उनकेसाथियों
ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से भी मुलाक़ात की थी.पश्चिमी यूपीके किसान आम तौरपर गन्ना की फसल उगाते हैं.यूपी की सभी
विपक्षीपार्टियां किसानों के आंदोलन को हवा
दे रही हैं।.
🔥योगी आदित्यनाथ के लिए ये अब तक की सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा🔥
पंद्रह महीनों बाद यूपी में विधानसभा केचुनाव हैं. योगी आदित्यनाथ के लिए ये अब तक की सबसे बड़ीअग्नि परीक्षा है.इसीलिए वे पश्चिमी
यूपी के दो दिनों के दौरे पर निकले हैं. बीजेपी केप्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के संग वे पार्टी नेताओंके मन की बात सुनेंगे.पहले मुरादाबाद में,çफिर ग़ाज़ियाबाद और आख़िर में मेरठ।.
🔥पार्टीनेताओंको दी गई है ये ज़िम्मेदारी🔥
यूपी के सीएमने इलाक़े के डीएम,एसपी,कमि
श्नर, आईजी समेत सीनियर अफ़सरों को भी बैठकमेंबुलाया है.सबसेपहले किसानआंदोलन
परबातचीत होगी.पार्टी नेताओं को ज़िम्मेदारी
दी गई है कि वे किसानों की चौपाल लगाकर कृषि क़ानून के फ़ायदे बतायें. बीजेपी केपक्ष में माहौल बनायें.फिरअगलेविधानसभा
चुनाव पर चर्चा होगी.
🔥पिछली बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था🔥
कईजनप्रतिनिधियों और नेताओं कीशिकायत
रही है कि अफ़सर उनकी नहीं सुनते हैं. ऐसे मुद्दोंको भीबैठक में निपटाया जायेगा. कोशिश ये हैकि चुनाव से पहले शिकवे शिकायतख़त्म कर लिए जायें. पिछली बार बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला था.मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के सामने चुनौती इसे दोहराने की है. इस बार सरकारको अपने काम का भी हिसाब किताब
जनता को देना है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻❤️(A/3) दिमाग को पड़ने वाला हेलमेट अब करेगा बाइक को कंट्रोल ,होंडा करा रहा है इस हेलमेट को पेटेंट।❤️
नई दिल्ली। सोचिए ऐसी मोटर साइकिल की सवारी करना कितना अच्छा होगा जो अपने आप ड्राइव करती हो।खैर,यह सटीकतकनीक
अभी भी दशकों दूर हो सकती है लेकिन होंडा कथिततौर पर इसी तरह की तकनीक की तर्ज परकाम कर रही है।होंडाने अबमोटरसाइकिल
पर अब तक के सबसे अद्भुत पेटेंट में से एक दायर किया है, जिसके जरिये केवल दिमाग यानी अपने विचारों द्वारा आंशिक रूप से बाइक को नियंत्रित किया जा सकता है।
🌀पेट्रोल-बैटरी और हेलमेट का जबर्दस्त खेल है आर्टिफीशियल टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली हाइब्रिड बाइक्स🌀
जहां फिलहाल कोई भी यह तर्क दे सकता है कि अभी भी सभी बाइकें मन द्वारा नियंत्रित होती हैंएफजिनमें मस्तिष्क शरीर के उन अंगों को संकेत भेजता हैं जो मोटरसाइकिल को नियंत्रित करते हैं। हालांकि, नवीनतम पेटेंट से पता चलता है कि कंपनी मोटरसाइकिल के व्यवहार को सीधे प्रभावित करने वाले मस्तिष्क संकेतों के साथ काम करने के अधिक कुशल तरीके पर काम कर रही है।
इसका मतलब यह नहीं है कि जब राइडर दाहिनी ओर जाने के बारे में सोचता है तो बाइक दाईं ओर मुड़ जाएगी, लेकिन होंडा की नई तकनीक बाइक की सेटिंग्स और सहायता प्रणालियों को आंशिक रूप से बदलने के बारे में है। मोटरसाइकिल एक एडवांस्ड हेलमेट के साथ आएगी जिसमें इनबिल्ट न्यूरल सेंसर होंगे जो राइडर के विचारों को आसानी से पकड़ते जाएंगे। बाइक का ऑनबोर्ड कंप्यूटर इन सिग्नल्स को पकड़ेगा और राइडर की मांगोंकेअनुसारआवश्यकसेटिंगकोसमायोजित
करेगा।
🔥आ गई ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कार, जो बिना चार्जिंग के ही चलती रहेगी लगातार🔥
वर्तमान युग की अधिकांश प्रीमियम बाइक में राइडर असिस्ट फीचर्स जैसे व्हीली कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, पावर मोड और बहुत कुछ है। इसकेअलावा,डुकाटी कीनवीनतममल्टीस्ट्राडा V4 बाजार में सक्रिय रडार प्रणाली लाने वाली पहली बाइक है। यह तकनीक एक्टिव क्रूज कंट्रोल और टकराव की चेतावनी समेत काफी कुछ देने के लिए अनुमति देती है।होंडा के नए पेटेंटकेअनुसार मोटरसाइकिल सवारके मस्ति
ष्क से इनपुट को समझने में सक्षम होगी। यदि राइडर अगले पहिये को ऊपर उठाने के बारे में सोच रहा है(हालांकि यह दुनिया के अधिकांश हिस्सों में अवैध है),यानी एक पहिये पर बाइक चलाने का मन है तो तकनीक स्वचालित रूप सेबाइक के विभिन्न पहलुओं कोनियंत्रितकरने
में मदद करेगी और राइडर को फ्रंट-एंड को ऊपरउठाने में मदद करेगी।इसमेंट्रैक्शनकंट्रोल
को कम करके और पीछे के पहिये पर ताकत बढ़ाना (राइडिंग मोड्स को समायोजित करना) शामिल है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻❤️(A/4)KBC 2020 अमिताभ बच्चन के सामने अरुणिमा सिन्हा ने सुनाई उस भयावह दिन की पूरी कहानी, जब ट्रेन से फेंक दिया था और पूरी रात।❤️...
नई दिल्ली,‘कौन बनेगा करोड़पति' मेंशुक्रवार
यानी कर्मवीर एपिसोड काफी शानदार रहा। शोकी शुरुआतगुरुवार की रोलओलर कंटेस्टेंट
डॉक्टरसस्मितासेहुई थी।सस्मिताअच्छाखेलते
हुए 3 लाख 20,हजार रुपये जीते। सस्मिता के बाद अपनेजज्बे से पूरे देश को गौरवांवित करनेवाली कर्मवीर अरुणिमासिन्हा पर्वतारोही
अपने पति के साथ पहुंचीं। अरुणिमा सिन्हा ने एक भयानक हादसे में अपना एक पैर खो दिया था। उन्होंने एक पैर गवांने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और माउंट एवरेस्ट फतह किया। उनकी ये जीत उन लोगों के लिए बड़ी मिसाल रही जो लोग उन्हें कमजोर समझ रहे थे। वहीं अपनी इसी कमजोरी को ही पद्म श्री विजेतानेअरुणिमा नेअपना हथियारबना डाला
शो के दौरान उन्होंने बिग बी से उस हादसे की पूरी कहानी सुनाई जिसमें उन्होंने अपना पैर खो दिया था।केबीसी के मंच पर अरुणिमा ने बताया, ‘इलाज के दौरान जब मैं अस्पताल के बेड पर पड़ी थी और न्यूज पेपर आ रहे थे, तो पेपर के फ्रंट पेज देखे तो उसपर लिखा था कि अरुणिमके पास टिकट नहीं था।वहीं टीटी के टिकटमांगाते ही डर के मारे वह ट्रेन से कूदगईं
थीं।वहींअगले दिन तो हद ही हो गई थी। पेपर में लिखाथाकि अरुणिमा सुसाइड के लिए गई थी।'इसके बाद ही अरुणिमाउसभयावहहादसे
केबारे में भी खुलासा किया जिसने उनका पैर छीन लिया था। उन्होंने बताया, ‘जिस दिन ये हादसा हुआ उस दिन मैं एक इंटरव्यू देकर ट्रेन लौट रही थी। इस दौरान चनेट्टी एक स्टेशन पर कुछलोगों ने मेरे गले की चेन पर हाथ मारा,वो और भी कई लोगों से चेन छीन रहे थे।जब मेरे
पास आकर मेरे गले की चेन खींचने आए तो मैंने उसका हाथ और कॉलर पकड़ लिया, उन लोगोंने देखा कि मैं विरोध कररही हूंतो उन्होंने हाथोंसेपकड़कर मुझे ट्रेन से बाहर फेंक दिया। जिसकी वजह से मेरा पैर कट गया। उस वक्त जब मैं ट्रेन से गिरी और मेरा पैर कट गया मुझे कुछसमय तक कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था।वहींमैं उठनेकी कोशिशकर रही थी लेकिन वैसेहीमैंनेदेखा मेरा पैर कट गया।मेरेआसपास
बड़े.बड़े चूहे थे।मैंउसी हालत में रात भर पटरी पर पड़ीरही।सुबह गांव वालों ने देखाऔरउन्हों
नेअस्पताल में भर्तीकराया।'अरुणिमा नेअपना
इलाज करने वाले डॉक्टर्स की भी तारीफ की औरउन्हेंभगवानका रूप बतायावहींअरुणिमा
कीकहानी सुनकरखुदअमिताभ बच्चनभावुक
हो गया थे। साथ ही बिग बी ने अरुणिमा के हिम्मत की तारीफ की।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐 💐(B)आज के दिन जन्मे.राजनेता एवं गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पार्रीकर का जीवन परिचय लेख।
❤️राजनेता एवम् पूर्व मुख्य मंत्री❤️
💦मनोहर पार्रीकर💦
जीवन परिचय लेख.
मनोहर पार्रीकर (13 दिसम्बर, 1955 -- 17 मार्च, 2019) भारत के एक राजनेता थे जो तीनबार गोवा के मुख्यमंत्री रहे।इसके अलावा वे भारत के रक्षा मन्त्री भी रहे। वे उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद भी रहे थे। उन्होंने सन 1978 मे आई.आई.टी. मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। भारत के किसी राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले वह पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने आई.आई.टी. से स्नातक किया। उन्हें सन2001 में आई.आई.टी.मुम्बईद्वारा विशिष्ट भूतपूर्वछात्र की उपाधि भी प्रदानकी गयी थी।
मनोहर पर्रिकर
❤️1999 गोवा के मुख्यमंत्री❤️
पद :- बहाल
कार्यकाल:-3 मार्च 2017 – 17 मार्च 2019
पूर्वाधिकारी:-लक्ष्मीकांत पारसेकर
❤️ भारत के रक्षा मंत्री❤️
कार्यकाल:- 2016 - 2017
प्रधानमंत्री:- नरेन्द्र मोदी
पूर्वाधिकारी:-अरूण जेटली
जन्म:-13 दिसम्बर 1955
जन्मस्थान:-मापुसा, गोवा
मृत्यु: मार्च 17 2019(उम्र 63)
मृत्यु स्थल:-:-गोवा, भारत
राजनीतिक दल:-भारतीय जनता पार्टी
मनोहर पर्रिकर का जन्म गोवा के मापुसा में हुआ था। उनकी शिक्षा लोयोला हाई स्कूल, मार्गो में हुई। उन्होंने अपनी माध्यमिक शिक्षा मराठीमें पूरी की और 1978 में भारतीयप्रौद्यो
गिकी संस्थान, मुम्बई से धातुकर्म इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की। वे IIT के प्रथम पूर्वछात्र थे, जिन्होंने किसी भारतीय राज्य के विधायक के रूप में सेवा की। उन्हें 2001 में IITउन्हेप्रतिष्ठित पूर्व छात्रपुरस्कारसे सम्मानित किया गया।
भारतीय जनता पार्टी से गोआ के मुख्यमंत्री बनने वाले वह पहले नेता हैं।1994 से1999 में उन्हेंगोआ कीद्वितीय व्यवस्थापिका के लिये चयनितकियागया था। जून 1999 से नवम्बर 1999 तक वह विरोधी पार्टी के नेता रहे। 24 अक्टूबर् 2000 को वह गोआ के मुख्यमन्त्री बने किंतु उनकी सरकार 27 फ़रवरी 2002 तक ही चल पाई।जून 2002 में वह पुनःराज्य सभा के सदस्य बने तथा जून 5, 2000 को पुनः गोआ के मुख्यमन्त्री पद के लिये चयनित हुए।13 मार्च 2017 को भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली,राजभवन में आयोजित समारोह में राज्य
पाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।पर्रिकर ने गोवा में छोटे दलों औरनिर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई हैऔरचौथी बार मुख्यमंत्री पद कीशपथ
ली।बी.जे.पी. को गोआ की सत्ता में लाने का श्रेय उनको ही जाता है।इसकेअतिरिक्त भार
तीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को अकेले गोआ लाने का तथा किसी भी अन्य सरकार सेकम समय मे एकअंतर्राष्ट्रीय स्तरकी मूलभूत संरचना खड़ी करने का श्रेय भी उन्ही कोजाता है कई समाज सुधार योजनाओं जैसे दयानन्द सामाजिक सुरक्षा योजनाजो किवृद्ध नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है, साइबरएज योजना, सी.एम. रोजगार योजना इत्यादि में भी उनका प्रमुख योगदान रहा है। उन्हेंकई प्रतिष्ठित प्रतिभाओं जैसे डॉ॰ अनुपम
सराफतथाआर. सी.सिन्हा इत्यादिको सरकार में सलाहकार के तौर पर शामिल करने का श्रेयभी जाता है।प्लानिंग कमीशनऑफइन्डिया
तथा इंडिया टुडे के द्वारा किय गए सर्वे़क्षण के अनुसार उनके कार्यकाल में गोआ लगातार तीनसाल तक भारत का सर्वश्रेष्ठशासित प्रदेश रहा। कार्यशील तथा सिद्धांतवादी श्री पारिकर को गोआ में मि. क्लीन के नाम से जाना जाता है।जनवरी 29 2005 को 4 बी.जे.पी.नेताओं
के इस्तीफादेने के कारण उनकी सरकार अल्प
मत मेंçआ गयी। श्री पारिकर ने दावा किया कि वह अपना बहुमत साबित करेंगे तथा फरवरी 2005 में ऐसा हुआ भी. किंतु बाद मे किसी कारणवश उन्हें अपना पद खोना पड़ा। लगातार विवादों के पश्चात मार्च 2005 में गोआ में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया किंतु जून 2005 में विरोधी नेता प्रताप सिंह राणे गोआ के मुख्यमंत्री बना दिये गये।दिनांक 17 मार्च 2019 की शाम को पहले मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सूचना में उनका स्वास्थ्य
अत्यधिक खराब होने की बात कही गयी थी
परंतु कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति कार्यालय से
उनकी मृत्यु पर संवेदना व्यक्तकरनेसे उनकी मृत्यु की पुष्टि हो गयी।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻
(C) आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ💐
1232 - गुलाम वंश के शासक इल्तुतमिश ने ग्वालियर पर कब्जा किया।
1916 - आस्ट्रिया के टायरॉल में हिमस्खलन से 24 घंटे में 10,000 ऑस्ट्रियाई और इतालवी सैनिकों की मौत।
1920 - नीदरलैंड के हेग में लीग ऑफ नेशंस का अंतरराष्ट्रीय न्यायालय स्थापित।
1921 - बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय का उद्घाटन 'प्रिंस ऑफ वेल्स' ने किया था।
1937 - चीन और जापान के बीच हुए नानज़िंग के युद्ध में जापानियों की जीत हुई। इसके बाद लंबे समय तक नरसंहार और अत्याचार का दौर चला।
1955 - भारत और सोवियत संघ ने पंचशील समझौते को स्वीकार किया।
1959 - आर्क विशप वकारियोस साइप्रस के प्रथम राष्ट्रपति चुने गए।
1961 - मंसूर अली ख़ान पटौदी ने अपना टेस्ट मैच करियर दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू किया था। 1974 - माल्टा गणतंत्र बना।
1981 - पोलैंड में सेना द्वारा सत्ता पर कब्ज़ा।
1989 - गृह मंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद की बेटी को आतंकवादियों के चंगुल से छुड़ाने के बदले पांच कश्मीरी आतंकवादियों को जेल से रिहा किया गया।
1996 - कोफी अन्नान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव चुने गये।
1998 - महात्मा रामचन्द्र वीर को कोलकाता के बड़ा बाज़ार लाइब्रेरी की ओर से "भाई हनुमान प्रसाद पोद्दार राष्ट्र सेवा" पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
2001 - दिल्ली स्थित भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला। इस्रायल ने यासर अराफात से सम्पर्क तोड़े।
2002 - यूरोपीय संघ ने तुर्की के साथ एक बहुप्रतीक्षित समझौते को अपनी मंजूरी दी। यूरोपीय संघ का विस्तार किया गया। साइप्रस, चेक गणराज्य, एस्टोनिया, हंगरी, लातेविया, लिथुआनिया, पोलैंड, स्लोवाकिया और स्लोविनिया इसमें शामिल किए गए।
2003 - भूतपूर्व इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन कोउनके गृह नगर टिगरीट के निकट गिरफ्तार कर लिया गया।
2004 -इस्लामाबाद में भारत और पाकिस्तान
के बीच परमाणु और सर क्रीक पर वार्ता प्रारम्भ।भूतपूर्व चिलीतानाशाह जनरलअगस्टो
पिनोसे अपहरण और नरसंहार के नौ आरोप लगने के बाद घर में नजरबंद कर दिए गए।
2006 - 150वें सदस्य के रूप में वियतनाम को शामिल करने हेतु विश्व व्यापार संगठन द्वारा अधिसूचना जारी।
2007 - श्रीलंकाई सेना व लिट्टे के मध्य हुए संघर्ष में 17 लिट्टे उग्रवादी मारे गये।
2008- जम्मू-कश्मीर के पाँचवें चरण के लिए 11 विधानसभा क्षेत्रों में 57% मतदान हुआ।
2012- नेत्रहीन ट्वेंटी-20 विश्वकप के फ़ाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 30 रनों से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐
(D)आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व
1903 - इलाचन्द्र जोशी - हिन्दी में मनोवैज्ञानिक उपन्यासों
1925 - लक्ष्मीचंद जैन - भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे।
1954 - हर्षवर्धन (राजनेता) - भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में से एक हैं।
1955 - मनोहर पर्रीकर - गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री थे।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻
(E)आज के दिन निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
1048 – अलबेरूनी - एक फ़ारसी विद्वान् लेखक, वैज्ञानिक, धर्मज्ञ तथा विचारक।
1986 – स्मिता पाटिल - हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻
(F) आज का दिन/दिवस का नाम
1.अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह08-14दिसम्बर
2.हवाई सुरक्षा दिवस (सप्ताह)
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।
💐।जय चित्रांश।💐
💐जय महाकाल,बोले सो निहाल💐
💐।जय हिंद जय भारत💐
💐 निवेदक;-💐
💐 चित्रांश ;-विजय निगम।💐