उज्जैन। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविवार को विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में विधि अध्ययनशाला का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस दौरान कुलपति डॉ.अखिलेश पाण्डेय, विधि संकायाध्यक्ष डॉ.एसएन शर्मा, कुल सचिव डॉ.यूएन शुक्ला, डॉ.रमण सोलंकी, डॉ.राजेन्द्र शर्मा उपस्थित थे। विधि अध्ययनशाला के उद्घाटन की विधि संस्कृत, वेद और ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष डॉ.राजेश्वर शास्त्री मुसलगांवकर एवं सहयोगियों ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराई। उल्लेखनीय है कि इस संकाय में प्रवेश इसी वर्ष से प्रारम्भ हो जायेंगे। इसमें प्रथम सेमिस्टर में 30 सीटें होंगी। प्रवेश प्रक्रिया सोमवार 7 दिसम्बर से प्रारम्भ हो जायेगी। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में काफी समय से विधि संकाय नहीं था। इसकी बेहद आवश्यकता थी। संकाय प्रारम्भ होने से विधि छात्रों को काफी लाभ होगा।
मंत्री डॉ.यादव ने विश्वविद्यालय में विधि अध्ययनशाला का उद्घाटन किया
• देवेन्द्र गेहलोत
