राज्य खाद्य आयोग के सदस्यगण बैठक लेंगे

उज्जैन। मप्र राज्य खाद्य आयोग के सदस्यगण श्री किशोर खंडेलवाल तथा श्री वीरसिंह चौहान एक दिवसीय भ्रमण पर मंगलवार 15 दिसम्बर को उज्जैन आयेंगे। सदस्यगण प्रात: 11 बजे से 12 बजे तक जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे और दोपहर 12 बजे से एक बजे तक हितग्राहियों से भेंट करेंगे। सदस्यगण दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक पर्यवेक्षकों के साथ कोठी पैलेस स्थित सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक लेंगे। तत्पश्चात अपराह्न 3.30 बजे से सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में खाद्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा (खाद्य, पूरक पोषण आहार और मध्याह्न भोजन एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना) बैठक लेंगे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मय जानकारी के साथ नियत समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे समस्त पर्यवेक्षकों को नियत समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी कर उपस्थिति सुनिश्चित करायें। बैठक में कोविड गाईड लाइन का पालन सुनिश्चित किया जाये।

Comments