- उन्हेल एवं महिदुर में 2 फार्मर्स प्रोड्यूसर संगठन बनेंगे
- ग्राम नवादा में कलेक्टर ने ग्राम चौपाल लगाई
उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह आज उन्हेल के ग्राम नवादा पहुंचे। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की तथा किसानों से आव्हान किया कि वे उन्हेल एवं महिदपुर में बनने वाले किसान संगठनों से जुड़ें, एकजैसी फसल उगायें एवं इसके लिये बाजार की तलाश कर अपनी आमदनी को बढ़ायें। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव की शिकायत की कि वह ग्रामीणों को परेशान करता है, ड्यूटी पर नहीं आता है। कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से उक्त सचिव को निलम्बित करने के निर्देश दिये हैं। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, एसडीएम श्री आशुतोष गोस्वामी, उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सुभाष श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।
ग्राम चौपाल के दौरान कलेक्टर ने निम्नानुसार निर्देश दिये :-
• उन्हेल एवं महिदपुर में गठित होने वाले किसान उत्पादक संगठनों को लायसेंस जारी किया जाये तथा इनको ग्रेडिंग मशीन, पेस्टीसाइड बिक्री, बीज निर्माण लायसेंस प्रदान किये जायें।
• कलेक्टर ने किसान उत्पादक संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता को बताया कि जब तक उनके संगठन में 300 किसान नहीं हो जायेंगे, तब तक नाबार्ड से मिलने वाली सहायता उन्हें नहीं मिलेगी, इसलिये प्रयास किये जायें कि उक्त संगठन से 300 किसान शीघ्र जुड़ें।
• ग्रामीणों ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय भवन की मांग की तथा तालाब के जीर्णोद्धार करवाने के लिये कहा। कलेक्टर ने सम्बन्धित विभागों को प्रस्ताव बनाने के लिये कहा।
• नवादा में पीने के पानी की समस्या दूर करने के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को प्रोजेक्ट बनाने के लिये कहा है। कलेक्टर ने ग्राम के सरपंच एवं सचिव को कहा है कि वे वर्तमान में संचालित नल जल योजना के मेंटेनेंस के लिये ग्रामीणों से सहयोग प्राप्त करें।