ॐ गं गणपतये नमः।।
।।ॐनम:भगवते वासुदेवाय आदित्याय सुर्याय नम।।:
।।या देवी सर्व भुतेशू शक्तिरूपेण सांस्थिता नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम:।।
।।ॐयमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय नमो नमः।।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻
प्रिय साथियो।
🌹राम-राम🌹
🌻 नमस्ते।🌻
।। आज की बात आपके साथ।।
आप सभी साथीयों का दिनांक 27 दिसंबर 2020 रविवार.की प्रातः की बेला में हार्दिक वंदन है अभिनन्दन है।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌻🌲🌹💐💐🌻
आज की बात आपके साथ अंक मे है
A कुछ रोचक समाचार
B आज के दिन जन्मे उर्दू एवं फ़ारसी भाषा के महान शायर मिर्जा असद-उल्लाह बेग ख़ां उर्फ “ग़ालिब” का जीवन परिचय लेख.
C आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
D आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण
व्यक्तित्व
E आज के दिन निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
F आज का दिवस का नाम ।
⚽️💐🌲🌸🌲🌹💐💐🌻🌺🏵⚽️
(A) कुछ रोचक समाचार(संक्षिप्त)
🍭(A/1)पांचलाख से कम बताई इनकम,
खाते मेंजमा हुए 60 करोड़!अब ऐसे टैक्स चोरों की खैर नहीं🍭
🍭(A/2)किसानो के संवाद के दौरान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,ने क्या क्या कहा ये जानिए उनके सम्बोधन की मुख्य मुख्य बाते 🍭
🍭(A/3)रजनीकांत की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी🍭
🍭(A/4) फिल्म शोले मे धर्मेंद्र ने असली बन्दूकसेचलादीथी,असलीगोली,बाल-बाल
बचे थे अमिताभ बच्चन🍭
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐
(A)कुछ रोचक समाचार(विस्तृत)
🌺(A/1)पांचलाख से कम बताई इनकम,
खाते मेंजमा हुए 60 करोड़!अब ऐसे टैक्स चोरों की खैर नहीं🌺
आयकर विभाग ने कर चोरों पर अंकुश के लिएदेशभर में एक नयाअभियानशुरूकिया
है.इसअभियान के द्वारा ऐसे लोगों की पह
चानकी जा रही है जो बार-बारनोटिस भेजे जाने के बाद भी विभाग से संपर्क करने से बच रहे हैं.इसमें कर चोरीकेकई हैरानकरने
वाले मामले सामने आये हैं.
🌺टैक्स चोरों के खिलाफ आयकर विभाग चला रहा अभियान🌺
🌺देशभर में ऐसे मामलों की पहचान की जा रही है🌺
🌺जांच के दौरान कई हैरान करने वाले मामले पाये गये🌺
आयकर चोरी करने वालों के लिए अगले दिनों में मुश्किल बढ़ने वाली है. आयकर विभाग एक विशेष अभियान चला रहा है जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्र
वाई की जाएगी.ऐसे ही एक मामले मेंमुंबई
के एक व्यक्ति ने अपनी सालाना इनकम 5 लाखरुपये कम बतायी थी,जबकि उसके बैंकखाते में 60 करोड़ रुपये जमा होने का पता चला है.करचोरोंकीतलाशमेंअभियान
आयकर विभाग ने कर चोरों पर अंकुश के लिएदेशभर में एकनयाअभियान शुरूकिया
है.इस अभियान के द्वारा ऐसे लोगों की पह
चान कीजा रही है जो बार-बारनोटिस भेजे जाने के बाद भी विभाग से संपर्क करने से बच रहे हैं.
ये ऐसे लोग हैं जिनके टैक्स रिटर्न के बारे में वेरिफिकेशन के लिए विभाग बार-बार नोटिस भेजतारहा है,लेकिन वेजानबूझकर
किसी न किसी बहाने विभाग कोजानकारी
देने से बच रहे हैं. अब विभाग ने ऐसे टैक्स चोरों की पहचान करने और उनसे बकाया एवं जुर्माना वसूलने के लिए अभियान शुरू किया है.
🌺जानबूझ कर बच रहे लोग🌺
राजस्व विभाग के सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग को यह पता चला है कि बहुत से लोग जानबूझकर टैक्स रिटर्न के आयकर विभाग के नोटिस को नजरअंदाज कर रहे हैं. इन लोगों को ई-मेल, एएमएस और कागजी नोटिस सब भेजा गया, लेकिन वे विभाग से संपर्क करने को तैयार नहीं हैं.
🌺अब चकमा देना आसान नहीं🌺
राजस्व विभाग के सूत्रों का कहना है कि अब ऐसे लोगों के लिए आयकर विभाग को चकमा देना आसान नहीं होगा. इसकी वजह यह है कि अब टेक्नोलॉजी पर आधारित फेसलेस असेसमेंट स्कीम लागू की गयी है.
कई हैरान करने वालेमामलेआयकरविभाग
ने अभीतक करीब 6,000 ऐसे मामलों की पहचान की है, जहां लोगों ने कानूनी दंड से बचनेके लिए आयकरविभाग की नोटिस को नजरअंदाज किया है. राजस्व विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक मुंबई एक ऐसे व्यक्ति के बारे में पता चला है जिसने अपनी सालाना आय 5 लाख रुपये से कम दिखायीथी,लेकिनउसके खाते में12 करोड़ रुपये नकद जमा हुए थे.बाद में प्री-सर्वे परीक्षण से पता चला कि उसके खाते में तो 60करोड़रुपये तक जमा हुए हैं. येजान
कारीउस व्यक्ति की डायरी सेमिली,क्योंकि
उसने किसी तरह का बहीखाता मेंटेन नहीं किया है.ऐसे हीएक मामले में राजकोटगुज
रात के एक व्यक्ति ने भी अपनी सालाना आय 5लाखरुपये सेकमदिखायीथी,लेकिन
एकसाल में उसके खाते में10 करोड़ रुपये जमा हुएऔर7.5 करोड़ रुपये निकाले गये हैं.इस व्यक्तिको छहनोटिस,10 एमएसएम अलर्ट भेजा गया और कई अन्यमाध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया।
इसीतरहराजस्थान के अलवर केएकव्यक्ति
नेअपनीसालानाआय 3 से 5 लाख रुपये
बतायी थी।लेकिनउसके खाते में 27करोड़
रुपयेतक की नकदीएक सालमें जमाहुई।.
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻🌺(A/2)किसानो के संवाद के दौरान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,ने क्या क्या कहा ये जानिए उनके सम्बोधन की मुख्य मुख्य बाते 🌺
प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीपूर्व पीएमअटलबिहारी
वाजपेयीकी जयंती पर छहअलग-अलग
राज्यों केकिसानों के साथ बातचीतकीऔर
देशभर के किसानों को संबोधित किया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार)पूर्व पीएमअटल बिहारीवाजपेयी
की जयंतीके मौकेपर छहराज्यों केकिसानों
से बात की.इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी
ने देश भर के 2500 चौपालों में शामिल
किसानों को वर्चुअल तरीके से संबोधित भी किया. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है.
🌺पीएम ने किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 18 हजार करोड़🌺
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बटन दबाकर 9 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में18000 करोड़ रुपयेट्रांसफरकिया
किसानोंको संबोधित करते हुए पीएममोदी
ने कहा, आज देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानपरिवारों के बैंक खाते में सीधे, एक क्लिक पर18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं.जबसेये योजना शुरूहुई है,तब से1लाख
10 हजार करोड़ रुपएसे ज्यादा किसानोंके
खाते मेंपहुंच चुके
🌺येभी पढ़ें-दिल्लीकेटिकरीबॉर्डरपरखुला
किसान मॉल, Free में मिलेगा जरूरत का सारा सामान🌺
'🌺कुछ लोग किसानोंके नामपर राजनीति
कर रहे'🌺
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर निशाना साधा और कहा, 'कुछ राजनीतिक दल जिन्हें देश की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से नकार दिया है, वो आज कुछ किसानों को गुमराह करके जो कुछ भी कर रहे हैं. उन सभी को बार-बार नम्रता पूर्वक सरकार की तरफ से अनेक प्रयासों के बावजूद भी किसी न किसी राजनीतिक कारण से ये चर्चा नहीं होने दे रहे हैं.'
🌺क्यों दोगली नीति लेकर चल रहे हो: पीएम🌺
अपने संबोधन के दौरान पीएम ने केरल के एपीएमसीमंडियो काजिक्रकियाऔरबताया
कि वहां कोई एपीएमसी मंडीनहींहै.उन्होंने
कहादिल्लीमें प्रदर्शनकरनेवाले राजनीतिक
दलों पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैं इन दलों से पूछता हूं कि यहां फोटो निकालने केकार्यक्रमकरते हो,जराकेरल में आंदोलन करकेवहांतो APMCचालूकरवाओं.पंजाब
के किसानों को गुमराहकरने केलिएआपके
पास समय है, केरल में यह व्यवस्था शुरू कराने के लिए आपके पास समय नहीं है. क्यों आप लोग दोगली नीति लेकर चल रहे हो?'
🌺पीएम ने बंगाल सरकार पर साधा निशाना🌺
अपनेसंबोधन केदौरानपीएममोदी ने बंगाल सरकारपरनिशाना साधा.उन्होंने कहा,'मुझे
आज इस बात का अफसोस है कि पश्चिम बंगाल के70 लाख से अधिक किसान भाई
-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है. स्वार्थ की राजनीति करनेवालों को जनता बहुत बारीकी से देख रही है.जोदलपश्चिम बंगाल में किसानों के अहितपरकुछनहींबोलतेवो दलयहांकिसान
केनाम पर दिल्ली के नागरिकों कोपरेशान
करने में लगे हुए हैं, देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं.
🌺आज का दिन बहुत ही पावन: पीएम मोदी🌺
किसानों कोसंबोधित करते हुएपीएम मोदी
ने कहा, 'किसानों के जीवन में खुशी, हम सभी के जीवन में खुशी बढ़ा देती है. आज का दिवस तो बहुत ही पावन है. किसानों को आज जो सम्मान निधि मिली है, उसके साथ ही आज का दिन कई अवसरों का संगम बनकर भी आया है.'
🌺पीएम ने कहा- कुछ लोग कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर फैला रहे भ्रम🌺
पीएममोदी ने सबसे पहलेअरुणाचल प्रदेश के गगन पेरिंग से बात की.इस दौरानपीएम
नेपूछाकिआप किसानसम्मान निधियोजना
का पैसा कहां इस्तेमाल करते हैं.इसके बाद गगननेबतायाकिवहअपनेपैसों काइस्तेमाल
ऑर्गेनिकफार्मिंग में करते हैं.उन्होंने बताया कि मेरे साथ 446 किसान जुड़े है और हम आर्गेनिकअदरक उगाते हैं.हमनेफसल बैंग
लुरु और दिल्ली की बाजार में बेचा.इसके बाद पीएम मोदी ने पूछा कि क्या खरीदार आपसेअदरक खरीदतेहै किआपकीजमीन
ही उठा कर ले जाते है. इसके बाद गगन ने कहासर हमारीजमीनसुरक्षित है.फिरपीएम
मोदीने कहाकुछ लोग देश मेंअफवाह फैला रहे हैं कि जमीन छिन जाएगी।.
🌺किसानक्रेडिटकार्ड केफायदे बताए🌺
पीएम मोदी से बात करते हुए ओडिशा के किसान नवीन ने किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले फायदे की जानकारी दी.नवीन
नेबतायाकि मुझे साल2019में मुझेकिसान
क्रेडिटकार्ड मिलाऔर इससे मुझे4प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिलता है. इन पैसों का इस्तेमाल मैंने धान का बीज,खादऔर कीट
नाशक खरीदने में किया.उन्होंने बताया कि पहलेमुझे 20 प्रतिशत की दर से लोन लेना पड़ता था.
🌺नरेंद्र सिंह तोमर का बंगाल सरकार पर निशाना🌺
कार्यक्रम के शुरुआत में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने बताया कि सिर्फ दो घंटों ही में नौ करोड़ किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ भेजा जाएगा, जो सीधे उनके बैंक खाते में जाएगा. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगालपर निशाना साधाऔर कहाकिबंगाल
को छोड़कर सभी किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बंगाल में करीब 70 लाख किसान हैं, जिन्हें4200 करोड़ रुपये का पैसा ट्रांसफर होना है,लेकिनबंगालसरकार ने कोईनिर्णय
ही नहीं लिया है.बंगाल सरकार को इस पर फैसला लेना चाहिए.
🌺पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि🌺
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सदैव अटल स्मारक पहुंचकर पूर्व प्रधान
मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दीथी.पीएममोदीकेअलावाराष्ट्रपतिरामनाथ
कोविंद ,गृहमंत्रीअमित शाह,रक्षामंत्री राज
नाथसिंहसमेत कई मंत्री पूर्वपीएमवाजपेयी
को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
🌺पीएम मोदी ने संसद में किताब का किया विमोचन🌺
सदैव अटल स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचे औरपूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.संसद भवन में उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा संसद में दिए गए भाषणोंपर छपी एक किताबकाभीविमोचन
किया.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली के द्वारकामें किसान चौपाल कोसंबोधितकरते
हुए कहा, 'किसान भाइयों मैं आपको वचन देताहूंकिकिसी भीसूरत मेंएमएसपीसमाप्त
नहीं होगी. यूपीए की सरकार के मुकाबले 3 गुना MSP पर मोदी सरकार ने खरीद की है.' उन्होंने कहा, 'जो किसान धरने पर बैठे हैं,उनकेलिए मेरे मन में सम्मान है.एक बार कानूनतो लागू होने दीजिए,यदिउसका
नुकसान होगा तो मैं खुद उसमे संशोधन करवाऊंगा.' इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने किसानों से फिर बातचीत के लिए आने कीअपील की. उन्होंने कहा कियदिकिसान
एक्सपर्टके साथभी वार्ताकरने आना चाहते है तो भी आएं।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻🌺(A/3)रजनीकांत की सेहत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी🌺
अस्पताल ने बताया है कि रजनीकांत की सेहत में धीरे-धीरे इंप्रूवमेंट देखने को मिल रही है.हालांकि उनका ब्लड प्रेशरअभी भी ज्यादाहैलेकिन बीते दिन सेउनकी कंडीशन बेहतर है.अस्पताल की ओर से एक राहत की खबर भी दी गई है कि रजनीकांत के स्वास्थ्यजांच मेंअभीतक कुछ बड़ी समस्या
नहीं मिली है।.
हाल ही में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में एडमिट करना पड़ा था.वेअपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उन्हें ब्लड प्रेशर की दिक्कत होने लगी. अधिक परेशानी होने पर उन्हें हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अब रजनीकांत की लेटेस्ट हेल्थ रिपोर्ट सामने आई है. खबर है कि एक्टर की सेहत में सुधार है. अपोलो हॉस्पिटल्स की तरफ से प्रेस रिलीज जारी कर इसकी सूचना दी गई है.
अस्पताल ने बताया है कि रजनीकांत की सेहत में इंप्रूवमेंट है. हालांकि उनका ब्लड प्रेशर अभी भी ज्यादा है लेकिन बीते दिन से उनकी कंडीशन बेहतर है. अस्पताल की ओर से एक राहत की खबर भी दी गई है कि रजनीकांत के स्वास्थ्य जांच में अभी कुछ बड़ी समस्या नहीं मिली है. शनिवार को दोबारा जांच होगी, जिसकी रिपोर्ट शाम तक आ जाएगी. उनके ब्लड प्रेशर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इसे देखते हुए उन्हें पूरे आराम की सलाह दी गई है. अभी किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. शाम को रिपोर्ट आने के बाद रजनीकांत को अस्पताल से छुट्टी देने पर फैसला लिया जाएगा.
अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की ज्वाइंट एमडी संगीता रेड्डी ने भी कहा कि रजनीकांत ठीक हैं. उनकी हालत अभी स्थिर है. अस्पताल से उनकी छुट्टी को लेकर कल फैसला लिया जाएगा.
🌺शूटिंग के दौरान रजनीकांत को हुई थी ये स्वास्थ्य परेशानी🌺
इससे पहले भी अपोलो हॉस्पिटल्स की तरफ रजनीकांत की सेहत को लेकर एक बयानजारीकिया गया था.बयानकेमुताबिक
मिस्टर रजनीकांत को 25 दिसम्बर)सुबह अस्पतालमें भर्तीकरवायागयाथा.वहअपनी
फिल्मकी शूटिंग पिछले10 दिनों से हैदरा
बाद में कर रहे हैं. उनकी फिल्म के सेट्स पर कुछ लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. मिस्टर रजनीकांत का कोरोना टेस्ट 22 दिसम्बर को हुआ था,जो निगेटिव आया था.तब से उन्होंने खुद कोआइसोलेट
कर लिया था और उनका ठीक से ध्यान रखा जा रहा था'.
'उनके अन्दर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे लेकिनउनका ब्लड प्रेशरकाफी बढ़ और घट रहा था, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना जरूरी था.जब तकउनका ब्लडप्रेशर ठीक नहीं होता और वहघरजाने
के लिए ठीक नहीं हो जाए तब तक उन्हें अच्छे से मॉनिटर किया जाएगा.ब्लड प्रेशर और थकान के अलावा उन्हें कोई लक्षण नहीं है और वह स्वस्थ हैं.''क्या है एक्टर की अपकमिंग फिल्म गौरतलब है कि रजनीकांत फिल्म Annathe की शूटिंग कर रहे थे.इसमें रजनीकांत के साथ नयन
तारा,कीर्ति सुरेश, खुशबू, मीनाऔर प्रकाश राज अहम किरदार में हैं. ।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻🍭(A/4) फिल्म शोले मे धर्मेंद्र ने असली बन्दूकसेचलादीथी,असलीगोली,बाल-बाल
बचे थे अमिताभ बच्चन🍭
अमिताभबच्चन नेऑलटाइम हिटमूवीशोले
कोलेकर बड़ाखुलासा करते हुए कहाहै कि फिल्ममें धर्मेंद्र ने एकसीन में असली बंदूक का इस्तेमाल किया था। यही नहीं धर्मेंद्र की बंदूक से चली गोली उनके कान के करीब से निकल गई थी।अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के गुरुवार के एपिसोड में इस मजेदार किस्से का खुलासा किया। हाल ही में अपने 45 साल पूरे करने वाली फिल्मशोले को हिंदी सिनेमा की सदाबहार फिल्मों में गिना जाता है।दरअसल केबीसी के प्रतिभागी प्रीत मोहन सिंह ने कार्यक्रम के दौरान बताया था कि उन्हें शोले फिल्म काफी पसंद है।इस परअमिताभ ने मूवी से जुड़ीयहदिलचस्प बात शेयरकी।सीआरपी
एफ के डीआईजी प्रीत मोहन सिंह ने कहा किउन्हें फिल्म के क्लाइमेक्स को देखकर यहलगता है कि जय यानीअमिताभ बच्चन की जान बचाने के लिए वीरू (धर्मेंद्र) को औरज्यादाहथियार रखने चाहिएथे।इस पर
फिल्मकीशूटिंग का किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया, 'हम जब इस फिल्मकी शूटिंग कर रहे थे तो धर्मजी नीचे थेऔरमैं पहाड़ी के ऊपर था।धर्मेंद्र ने सीना खोला और गोलियां भरने लगे। उन्होंने कई बारऐसाकिया,लेकिनअसफल रहेवहकाफी
परेशानहो गए मथे।इसके बाद उन्होंने कार
-तूस लिया और उसे बंदूक में डाल दिया। उसमें असली गोलियां थीं।वह सही शॉट न दे पाने से काफी परेशान थे और उन्होंने फायर कर दिया। मैंने एक आवाज महसूस की। दरअसल मैं पहाड़ी पर खड़ा था और गोली मेरे कान के करीन से निकल गई।'
रवीना, जैकलीन और धर्मेश जैसे सितारे बनाएंगे सलमान के बर्थडे को खास अमि
-ताभबच्चन ने फिल्म की शूटिंगका किस्सा सुनातेहुए कहा किमैं बच गया था।ऐसे कई रोचक किस्से उस फिल्म के लिए रहे हैं। उन्होंने कहा कि शोले एक स्पेशल मूवी थी
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की रियल वाइफ जया बच्चन भी थीं। इसके अलावा धर्मेंद्र की रियल वाइफ हेमा मालिनी भी फिल्म में थीं।वह धर्मेंद्र की प्रेमिका के रोल में नजरआई थीं।फिल्म मेंदिग्गज अभिनेता संजीव कुमार ठाकुर के रोल में थे, जबकि अमजदखान ने गब्बर की भूमिकाअदा की थी।फिल्मका निर्देशन रमेश सिप्पी नेकिया
था।कंगनारनौतने ऐसे लोगों पर तंज कसते
हुए दीं क्रिसमस की शुभकामनाएं बता दें कि इसी साल अगस्त में रमेश सिप्पी ने बताया था कि इस मूवी में संजीव कुमार, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र सभी ने गब्बर का रोल प्ले करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने बताया था कि ये तीनों ही अभिनेता अपनी हीरो वाली इमेज छोड़कर गब्बर बनना चाहते थे, लेकिन मैंने इसके लिए अमजद खान को चुना। यही नहीं अमजद से भी पहले वह डैनी को लेकर चाहते थे, लेकिन उनके व्यस्त होने के चलते फिर अमजद खान को ही मौका मिला। इस रोल में वह काफी पसंद किए गए।
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐 💐(B)आज के दिन जन्मे उर्दू एवं फ़ारसी भाषा के महान शायर मिर्जा असद-उल्लाह बेग ख़ां उर्फ “ग़ालिब” का जीवन परिचय लेख.
जीवन परिचय लेख.
मिर्ज़ा असद-उल्लाह बेग ख़ां उर्फ “ग़ालिब” (२७ दिसंबर १७९६ – १५ फरवरी १८६९) उर्दू एवं फ़ारसी भाषा के महान शायर थे। इनको उर्दू भाषा का सर्वकालिक महान शायर माना जाता है और फ़ारसी कविता के प्रवाह को हिन्दुस्तानी जबान में लोकप्रिय करवाने का श्रेय भी इनको दिया जाता है। यद्दपि इससे पहले के वर्षो में मीर तक़ी "मीर" भी इसी वजह से जाने जाता है। ग़ालिब के लिखे पत्र, जो उस समय प्रकाशित नहीं हुए थे, को भी उर्दू लेखन का महत्वपूर्ण दस्तावेज़ माना जाता है। ग़ालिब को भारत और पाकिस्तान में एक महत्वपूर्ण कवि के रूप में जाना जाता है। उन्हे दबीर-उल-मुल्क और नज़्म-उद-दौला का खिताब मिला।
मिर्ज़ा गालिब
जन्म नाम:-मिर्ज़ा ग़ालिब
जन्मदिनांक:-27 दिसंबर, 1796
जन्मस्थल:-आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत
मृत्युदिनांक:-15 फरवरी, 1869
मृत्यू स्थल:-दिल्ली, भारत
व्यवसाय:-शायर
राष्ट्रीयता:-भारतीय
अवधि/काल:-1807-1869
विधा:-गद्य और पद्य
विषय:-प्रेम, विरह
उल्लेखनीय कार्य:-दीवान-ए-ग़ालिब
ग़ालिब (और असद) नाम से लिखने वाले मिर्ज़ा मुग़ल काल के आख़िरी शासक बहादुर शाह ज़फ़र के दरबारी कवि भी रहे थे। आगरा, दिल्ली और कलकत्ता में अपनी ज़िन्दगी गुजारने वाले ग़ालिब को मुख्यतः उनकी उर्दू ग़ज़लों को लिए याद किया जाता है। उन्होने अपने बारे में स्वयं लिखा था कि दुनिया में यूं तो बहुत से अच्छे कवि-शायर हैं, लेकिन उनकी शैली सबसे निराली है:
“हैं और भी दुनिया में सुख़नवर बहुत अच्छे
कहते हैं कि ग़ालिब का है अन्दाज़-ए बयां और।ñ
जीवन परिचय
जन्म और परिवार
ग़ालिब का जन्म आगरा में एक सैनिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में हुआ था। उन्होने अपने पिता और चाचा को बचपन में ही खो दियाथा,ग़ालिब का जीवनयापनमूलत:
अपने चाचा के मरणोपरांत मिलने वाले पेंशन से होता था (वो ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी में सैन्य अधिकारी थे)।ग़ालिब की पृष्ठभूमि एक तुर्कपरिवार सेथी और इनके दादा मध्य एशिया के समरक़न्द से सन्
1750 के आस पास भारत आए थे।
उनके दादा मिर्ज़ा क़ो बानबेगखान शाह के शासन काल में समरकंद से भारत आये।उन्होने दिल्ली,लाहौर व जयपुर में काम
किया और अन्ततः आगरा में बस गये। उनकेदो पुत्र व तीन पुत्रियां थी।मिर्ज़ा अब्दुल्लाबेग खान व मिर्ज़ा नसरुल्ला बेग खान उनके दो पुत्र थे।मिर्ज़ाअब्दुल्ला बेग(गालिब केपिता) ने इज़्ज़त-उत-निसा बेगम से निकाह किया और अपने ससुर के घर में रहने लगे। उन्होने पहले लखनऊ के नवाब और बाद में हैदराबाद के निज़ाम के
यहाँ काम किया।1803 में अलवरमें एक
युद्ध में उनकी मृत्यु के समय गालिब मात्र 5 वर्ष के थे।जब ग़ालिब छोटे थे तोएकनव
-मुस्लिम-वर्तित ईरान से दिल्ली आए थे और उनके सान्निध्य में रहकर ग़ालिब ने फ़ारसी सीखी।
शिक्षा
ग़ालिब की प्रारम्भिक शिक्षा के बारे में स्पष्टतः कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन ग़ालिब के अनुसार उन्होने 11 वर्ष की अवस्था से ही उर्दू एवं फ़ारसी में गद्य तथा पद्य लिखना आरम्भ कर दिया था। उन्होने अधिकतर फारसी और उर्दू में पारम्परिक भक्ति और सौन्दर्य रस पर रचनाये लिखी जो गजल में लिखी हुई है। उन्होंने फारसी और उर्दू दोनो में पारंपरिक गीत काव्य की रहस्यमय-रोमांटिक शैली में सबसे व्यापक रूप से लिखा और यह गजल के रूप में जाना जाता है।
वैवाहिक जीवन
13 वर्ष की आयु में उनका विवाह नवाब ईलाही बख्श की बेटी उमराव बेगम से हो गया था। विवाह के बाद वह दिल्ली आ गये थे जहाँ उनकी तमाम उम्र बीती। अपने पेंशन के सिलसिले में उन्हें कोलकाता कि लम्बी यात्रा भी करनी पड़ी थी, जिसका ज़िक्र उनकी ग़ज़लों में जगह–जगह पर मिलता है।
शाही खिताब
1850 में शहंशाह बहादुर शाह ज़फ़र द्वितीय ने मिर्ज़ा गालिब को दबीर-उल-मुल्क और नज़्म-उद-दौला के खिताब से नवाज़ा। बाद में उन्हे मिर्ज़ा नोशा का खिताब भी मिला। वे शहंशाह के दरबार में एक महत्वपूर्ण दरबारी थे। उन्हे बहादुर शाह ज़फर द्वितीय के ज्येष्ठ पुत्र राजकुमार फ़क्र-उद-दिन मिर्ज़ा का शिक्षक भी नियुक्त किया गया। वे एक समय में मुगल दरबार के शाही इतिहासविद भी थे।
गालिब संग्रहालय, नई दिल्ली
गालिब अकादमी
ग़ालिब इंस्टीट्यूट
मिर्ज़ा ग़ालिब (1988 फ़िल्म)
गालिब की हवेली
🌻💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(C) आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1861 - कलकत्ता (अब कोलकाता) में पहली बार चाय की सार्वजनिक बोली संपन्न।
1911 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता (अब कोलकाता) अधिवेशन के दौरान पहली बार ‘जन गण मन’ गाया गया।
1934 - पर्सिया के शाह ने पर्सिया का नाम बदलकर ईरान करने की घोषणा की।
1939 - तुर्की में भूकंप से लगभग चालीस हजार लोगों की मौत।
1945 - वैश्विक अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान करने के लिए विश्व बैंक की स्थापना की गई।
1945 -29सदस्यदेशों केसाथ अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना।
1960 - फ्रांस ने परमाणु परीक्षण किया। 1961 - बेल्जियम और कांगो के बीच राजनयिक संबंध बहाल हुए।
1972 - उत्तरी कोरिया में नया संविधान प्रभाव में आया6
1975 - झारखंड के धनबाद जिले स्थित चासनाला कोयला खदान दुर्घटना में 372 लोगों की मौत
1979 - अफ़ग़ानिस्तान ने राजनीतिक परिवर्तन एवं हफीजुल्लाह अमीन की सैनिक क्रान्ति में हत्या।
1979-सोवियत सेना ने अफ़ग़ानिस्तान पर हमला किया।
1985 - यूरोप के विएना और रोम हवाई अड्डों पर चरमपंथियों के हमले में 16 लोग मारे गए और सौ से ज्यादा घायल हुए।
1998 - चीन के परमाणु कार्यक्रम के जनक वांगकान धांग का निधन।
2000 - आस्ट्रेलिया में विवाह पूर्व संबंधों को क़ानूनी मान्यता।
2001 - भारत-पाक युद्ध रोकने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका व रूस सक्रिय; लश्कर-ए-तोइबा ने अब्दुल वाहिद कश्मीरी को अपना नया प्रमुख नियुक्त किया; संयुक्त राष्ट्र ने पाक आतंकवादी संगठन 'उम्मा-ए-तामीर ए बो' के खाते सील करने के आदेश दिये।
2002 - 'ईव' नामक पहले मानव क्लोन ने संयुक्त राज्य अमेरिका में जन्म लिया।
2004 - भारत ने तीसरे और अन्तिम वनडे में बांग्लादेश को हराकर शृंखला 2-1 से जीती।
2007 - रावलपिंडी के पास पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की गोली मारकर हत्या।
2008 - वी. शान्ताराम पुरस्कार समारोह में तारे ज़मीं पर को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार मिला।
2008-आशा एण्ड कम्पनी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया।
💐🌹🌲🌱🌸🌸🌲🌹💐💐(D)आज के दिन जन्म लिए महत्त्वपूर्ण व्यक्तित्व
1666 - सिखों के दसवें गुरु गाेविन्द सिंह का जन्म।
1716 - थॉमस ग्रे - 18वीं शताब्दी के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवियों में से एक।
1797 - मिर्ज़ा ग़ालिब प्रसिद्ध शायर।
1899 - अमर शहीद ऊधम सिंह - स्वतंत्रता सेनानी।
1929 -तारक मेहता - गुजराती साहित्य
कार थे।
1935 - माबेला अरोल - भारतीय समाज सेवी महिला थीं।
1935 - विद्यानंद जी महाराज - प्रसिद्ध संत-महात्माओं में से एक हैं।
1936-श्रीमती शोभरानी निगम कायस्थ समाज की सशक्त समाजिक कार्यकर्ता
महिला जागृति मंडल उज्जैन की भूतपूर्व अध्यक्षा
1937 - शंकर दयाल सिंह - भारत के राजनेता तथा हिन्दी साहित्यकार
1948 - प्रकाश आम्टे - प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता तथा चिकित्सक हैं।
1954 प्रकाश नारायण निगम कायस्थसमाज भोपाल के सक्रिय कार्यकर्ता समाजसेवी थे
1965 -भारतीय हिन्दी फिल्म के सुप्रसिद्ध
अभिनेता सलमान ख़ान।
🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(E)आज के दिन निधन हुवे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व।
2007 - बेनज़ीरभुट्टो - पाकिस्तान की 12वीं (1988 में) व 16वीं (1993 में) प्रधानमंत्री रही थी।
2010 भारत के प्रसिद्ध अभिनेता रामप्रसाद बाबिक का निधन आज ही के दिन हुआ था।
🌱🌸🌸🌲🌹💐💐🌻(F) आज का दिन/दिवस का नाम
1 अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का स्थापना दिवस
2 विश्व बैंक स्थापना दिवस
3 सिखों के दसवें गुरु गाेविन्द सिंह का जयंती दिवस।
4. थॉमस ग्रे -18वीं शताब्दी
के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवियों में से एक थे उनका जयंती दिवस।
5.मिर्ज़ा ग़ालिब प्रसिद्धशायर थे आज उनका जयंती दिवस
6.श्रीमतीशोभरानी निगम कायस्थ समाज की सशक्त समाजिक कार्यकर्ता महिला
जागृति मंडल उज्जैन की भूतपूर्व अध्यक्षा का जयंती दिवस।
7.बेनज़ीरभुट्टो - पाकिस्तान की 12वीं (1988 में) व 16वीं (1993 में) प्रधानमंत्री रही थीआज उनका पुण्यतिथि दिवस हे।
8 भारत के प्रसिद्ध अभिनेता रामप्रसाद बाबिक का पुण्य
तिथि दिवस
🌻💐🌸🌲🌹💐💐
आज की बात -आपके साथ" मे आज इतना ही।कल पुन:मुलाकात होगी तब तक के लिये इजाजत दिजीये।
आज जन्म लिये सभी व्यक्तियोंको आज के दिन की बधाई। आज जिनका परिणय दिवस हो उनको भी हार्दिक बधाई। बाबा महाकाल से निवेदन है की बाबा आप सभी को स्वस्थ्य,व्यस्त मस्त रखे।💐।जय चित्रांश।💐
जयमहाकाल,बोलेसोनिहाल
💐।जय हिंद जय भारत💐
💐 निवेदक;-💐
💐चित्रांश:विजय निगम।💐