रुद्रसागर चार धाम मन्दिर रोड का नवीन अवैध निर्माण हटाया गया

उज्जैन। माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार महाँकाल मन्दिर के 500 मीटर क्षेत्र में किसी प्रकार का नवीन निर्माण नहीं होना है।उक्त निर्देशो के विपरीत कतिपय व्यक्तियों ने रुद्र सागर चारधाम मन्दिर रोड़ पर दुकाने एवं छत डालकर नवीन अवैध निर्माण किया जिसे प्रशासन द्वारा आज हटाया गया।

Comments