दुर्गा पूजा के उत्सव की सच्ची भावना को समर्पित इस गीत में सौरसेनी मैत्रा ने अभिनय किया है
मुंबई। त्योहारों के मौसम की धमाकेदार शुरुआत के लिए, रैपर फेयागो ने स्टर्लिंग रिज़र्व म्यूज़िक प्रोजेक्ट पर एक फोक-रैप 'लॉजिकल गाइ’ को रिलीज़ किया है, जो एक प्रेम-गीत है और इसमें शारोनी पोद्दार नज़र आएंगी। प्राचीन बांग्ला लोक गीत 'जलाइया गेला मोनेर अगुन' और अंग्रेज़ी रैप को बेहद तालमेल के साथ इस गाने में पिरोया गया है, जिससे यह गीत एक नई ताज़गी के साथ आज के ज़माने के अनुरूप बन गया है। इस गीत में फेयागो के साथ बेहद प्रतिभाशाली शारोनी पोद्दार ने शानदार प्रदर्शन किया है, जो एक स्वतंत्र संगीतकार और पार्श्व गायिका हैं। 'लॉजिकल गाइ' के वीडियो में जानी-मानी कलाकार, सौरसेनी मैत्रा ने अभिनय किया है, जो दर्शकों को प्रसिद्ध टॉलीवुड कोरियोग्राफर प्रतिम रॉय के बिल्कुल नए डांस मूव्स पर फेयागो के साथ थिरकती नज़र आएंगी।
'लॉजिकल गाइ' को एकतारा, उकेलैली (गिटार) और पारंपरिक तालवाद्य (पर्क्यूशन) जैसे अनोखे लोक वाद्ययंत्रों के फ्यूजन के साथ बनाया गया है, जो माहौल को पूरी तरह अलौकिक बना देते हैं तथा बंगाल की जीवंत और समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हैं। फेयागो बेहद सरल एवं बिल्कुल नए अंदाज़ में लोक गीतों के साथ श्रोताओं को आनंदित करते हैं, जिसमें प्रेमिका के प्रति उनके मन में बसे प्यार, खेतों में उनके काम-काज और कुल मिलाकर उनकी जीवन-शैली को दर्शाया गया है।
प्यार और ज़िंदगी का जश्न मनाने वाला यह गीत एक ऐसे जोड़े के बारे में है, जो सभी बाधाओं का सामना करते हुए एक साथ अपना जीवन बिताना चाहते हैं। मन को प्रसन्न कर देने वाला यह वीडियो जोश व ऊर्जा से भरपूर है, जो देखने में और तकनीकी रूप से उच्च मानदंड स्थापित करता है, और इसी वजह से यह कोलकाता का पहला वन-टेक वीडियो बन गया है।
'लॉजिकल गाइ’ की रिलीज़ के बारे में बात करते हुए फेयागो ने कहा, "लॉजिकल गाई का विचार 2016 में मेरे मन में सबसे पहले उस वक़्त आया था, जब मैं स्वर्गीय तारक दास बाल के साथ अपने पहले फोक-रैप प्रोजेक्ट, यानी बाल रैप पर काम कर रहा था। इस गीत को बनाने की बात को मैंने अपने मन में सँजोए रखा था, क्योंकि मैं इस प्रोजेक्ट पर सबसे बेहतरीन टीम के साथ मिलकर काम करना चाहता था। मिलिपुट्स की शारोनी पोद्दार बेहद प्रतिभाशाली हैं। जब उन्होंने बांग्ला लोक-गीत के हिस्से को प्रस्तुत किया, तो मैंने इस गीत को तुरंत यूनिवर्सल म्यूज़िक के पास भेज दिया। पूरी कलात्मक स्वतंत्रता और बारीकियों पर ध्यान देते हुए इस गीत और वीडियो को सफलतापूर्वक प्रोड्यूस करना, मेरे लिए एक सपने के साकार होने की तरह है। मेरे भाई, सुभजीत सेन ने शुरुआत से ही मेरे म्यूज़िक के लिए विजुअल्स तैयार करने का काम किया है, लेकिन इस बार उन्होंने इससे एक कदम आगे बढ़ने का फैसला लिया क्योंकि वह एक ही लॉन्ग टेक में इस वीडियो को पूरा करना चाहते थे! अलग-अलग सपनों को व्यावसायिक दृष्टि से हक़ीक़त में बदलने के लिए पूरी टीम के साथ-साथ स्टर्लिंग रिज़र्व म्यूज़िक प्रोजेक्ट का मैं तहे दिल से अभिनंदन करता हूँ! सच कहूं तो इसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ!”
'लॉजिकल गाइ’ के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए सौरसेनी मैत्रा ने कहा, "एक एक्टर होने के नाते, मुझे अभिनय के लिए नए-नए विषयों एवं क्षेत्रों की तलाश करना बेहद पसंद है। इससे पहले मैंने इस तरह का अभिनय कभी नहीं किया है, लेकिन मैंने इसमें काम करने का भरपूर आनंद लिया जिसका श्रेय इसकी शानदार टीम को जाता है। मैं मानती हूं कि फेयागो और शारोनी सचमुच बेहद प्रतिभाशाली हैं और इसमें उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। मैंने भी अपनी ओर से पूरी कोशिश की है। सेट पर सभी लोगों का जोश एवं उत्साह अपने चरम पर था। मैं उम्मीद करती हूं कि, यह दर्शकों को भी उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे आया है।”
SRMP के इस लेटेस्ट रिलीज़ पर टिप्पणी करते हुए, भारत एवं दक्षिण एशिया में UMG के एमडी और सीईओ, देवराज सान्याल ने कहा, "स्टर्लिंग रिज़र्व म्यूज़िक प्रोजेक्ट पर अब तक रिलीज़ किए गए सभी म्यूज़िक में से इस वीडियो को लेकर व्यक्तिगत तौर पर मैं बेहद उत्साहित हूं। यह हमारा पहला फोक-रैप सॉन्ग है, जो अंग्रेज़ी हिप-हॉप और बंगाली लोकगीत का शानदार मिश्रण है और यही बात इस गीत को दिलकश और जिंदादिल बना देती है। फेयागो का स्टाइल और उनका अनोखा स्वैगर सचमुच बेमिसाल है, और शारोनी की मधुर आवाज़ ने तो इस गीत को यादगार और मनोरम बना दिया है। यह सॉन्ग वैसे भी बहुत कूल है लेकिन सौरसेनी ने इस गीत की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। मुझे तो अब 'लॉजिकल गाई' पर लोगों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार है। वाकई यह सबसे बेहतरीन इंडिपेंडेंट म्यूज़िक है।”
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अनुपम बोके ने लॉजिकल गाइ की रिलीज़ के बारे में कहा, "स्टर्लिंग रिज़र्व म्यूज़िक प्रोजेक्ट के साथ हमने हमेशा अपनी मौजूदा सीमाओं से आगे निकलने तथा बेजोड़ आवाज़ के साथ तरोताज़ा कर देने वाले गीतों को लोगों के सामने लाने का प्रयास किया है। इस तरह की सोच, सही मायने में जुनून और लगन के माध्यम से स्थायी सफलता के निर्माण के हमारे ब्रांड दर्शन के अनुरूप है। आज के जमाने के गीतों की तरह बनाए गए इस फोक-रैप को अपने प्लेटफ़ॉर्म पर लॉन्च करने में हम सभी ने काफी दिलचस्पी दिखाई, जिसमें कलाकारों को वोकल्स से लेकर गाने के विजुअल्स तक हर चीज में उत्कृष्ट प्रदर्शन का बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ है।"
फेयागो का परिचय:
फेयागो ने Vh1 साउंड नेशन अवार्ड्स में बेस्ट हिप हॉप एक्ट का ख़िताब जीता है। उन्होंने इस सबकॉन्टिनेंट में सभी प्रमुख फेस्टिवल में 250 से अधिक बार प्रदर्शन किया है, जिसमें बकार्डी NH7 वीकेंडर, जीरो फेस्टिवल और इसी तरह के कई फेस्टिवल शामिल हैं। वह इंडियन हिप हॉप को दुनिया के सामने लाने वाले चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, साथ ही उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के एन्थम की रचना भी की है। फेयागो प्यूमा एक्स बिग सीन क्लोदिंग लाइन का चेहरा बन चुके हैं, और वह जी स्टार रॉ, डीसी शूज़, एयरटेल मैराथन, 101 इंडिया, हीरो बाइक्स, वायकॉम 18 और इसी प्रकार के कई अन्य ब्रांडों से जुड़े हुए हैं। फिल्म 'गली बॉय' के प्लॉट के कुछ अंश फेयागो की कहानी से प्रेरित हैं। एक रैपर के रूप में वह भारत में पहली पीढ़ी के रैपर्स के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। फेयागो सबजॉनर फोक-रैप के निर्माता हैं।
शारोनी पोद्दार का परिचय:
शारोनी पोद्दार एक स्वतंत्र संगीतकार, द मिलिपुट्स नामक एक इंडी फोक बैंड की गायिका, और प्लेबैक सिंगर हैं। शारोनी ने भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, तथा लोक संगीत के प्रति अपने लगाव और जुनून को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने अपने खुद के बैंड, 'द मिलिपुट्स' की शुरुआत की। अब वे देश-विदेश के मंचों पर अलग-अलग कार्यक्रमों में सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। शारोनी पोद्दार ने कई फीचर फिल्मों और वेबसीरीज़ के लिए प्लेबैक सिंगर के रूप में काम किया है, जिसमें चरित्रहीन, इकेन बाबू, अलीनगरेर गोलोकधाधा और भालोबाशार शोहर जैसे कई नाम शामिल हैं। एक समाज-सेविका के तौर पर, शारोनी को अनपढ़ बच्चों और मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों की भलाई के लिए काम करना पसंद है।
स्टर्लिंग रिज़र्व म्यूज़िक प्रोजेक्ट का परिचय:
स्टर्लिंग रिज़र्व म्यूज़िक प्रोजेक्ट दरअसल संगीत के क्षेत्र से जुड़े कलाकारों को सक्षम बनाने वाला पहला ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जो भारत की उभरती हुई संगीत प्रतिभाओं की तलाश करता है, उनकी कला को निखारता है और उन्हें प्रोत्साहन देता है। संगीतकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराते हुए देश में इंडिपेंडेंट म्यूज़िक सीन को नए मुकाम तक पहुंचाना और उन्हें सहारा देना ही इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य है। कलाकार अपने गीतों का डेमो sterlingreservemusicproject@gmail.com पर भेज सकते हैं।
यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया का परिचय:
यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया प्रा. लि. (UMIPL) यूनिवर्सल म्यूज़िक ग्रुप (UMG) की 100% सहायक कंपनी है, जिसे कई रिकॉर्ड लेबल्स को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का श्रेय प्राप्त है, जिसमें A&M रिकॉर्ड्स, ब्लू नोट रिकॉर्ड्स, कैपिटोल रिकॉर्ड्स, कैपिटोल रिकॉर्ड्स नैशविले, कैरोलीन, डेका, डेम जैम रिकॉर्डिंग, डॉयचे ग्रामोफोन, एमर्सी, गेफेन रिकॉर्ड्स, इंटरस्कोप रिकॉर्ड्स, आइलैंड रिकॉर्ड्स, मशैटी म्यूज़िक, MCA नैशविले, मर्करी रिकॉर्ड्स, मोटाउन रिकॉर्ड्स, पॉलीडोर रिकॉर्ड्स , रिपब्लिक रिकॉर्ड्स, यूनिवर्सल म्यूज़िक लेटिनो, वेरवे म्यूज़िक ग्रुप, वर्जिन रिकॉर्ड्स, वर्जिन EMI रिकॉर्ड्स इत्यादि शामिल हैं। UMIPL के पास भारतीय गानों की बेमिसाल सूची मौजूद है, जिसमें क्लासिक हिंदी फिल्मों के अलावा क्षेत्रीय फिल्में, इंडी पॉप, भांगड़ा, ग़ज़ल और भक्ति गीत शामिल हैं। इस उल्लेखनीय सूची में आशा भोसले, अनुप जलोटा, बॉम्बे वाइकिंग्स, जगजीत सिंह, जोश, मलकीत सिंह, पंकज उधास, पंजाबी एमसी, राघव, मोहित चौहान, युफोरिया, अदनान सामी, रब्बी शेरगिल, और राहत फ़तेह अली खान जैसे कई प्रसिद्ध कलाकार शामिल हैं। UMIPL की 'फिल्मों' की सूची (भारत में दूसरी सबसे बड़ी) में शोले, क़ुर्बानी, अमर अकबर एंथनी, चोरी चोरी चुपके चुपके, देवदास और मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी कई शानदार एवं ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं, जो संगीत के क्षेत्र में 70 के दशक से लेकर आज तक हमारी यात्रा का प्रतीक हैं। इंटरनेशनल म्यूज़िक की बात की जाए, तो UMIPL भारत के घर-घर में लोकप्रिय बन चुके म्यूज़िक आईकॉन्स के साथ इस क्षेत्र में सबसे आगे है, जिसकी सूची में ABBA, बॉन जोवी, ब्रायन एडम्स, एनरिक इग्लेसियस, एमिनेम, लेडी गागा, टेलर स्विफ्ट, जस्टिन बीबर, कैटी पेरी, द बीटल्स, UB40, डीप पर्पल, एनिग्मा, नोरा जोन्स, डेडमौ 5, द केमिकल ब्रदर्स, तथा इसी प्रकार के कई अन्य नाम शामिल हैं।