उज्जैन संभाग में घरेलु नल कनेक्शन प्रदाय करने का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से अधिक, राष्ट्रीय औसत 26 प्रतिशत है, जबकि उज्जैन संभाग में 29.85 प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन
उज्जैन। उज्जैन संभाग के जिलों में घरेलु नल कनेक्शन के द्वारा नागरिकों को पेयजल प्रदान करने के मामले में न केवल मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में, बल्कि राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर स्थिति में है। गत दिवस संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा ली गई समीक्षा बैठक में अधीक्षण यंत्री श्री राजीव खुराना ने बताया कि उज्जैन संभाग के सात जिलों में कुल गृहों की संख्या एवं घरेलु नल कनेक्शन का वर्तमान औसत 29.85 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 26 प्रतिशत से अधिक है। यही नहीं मध्य प्रदेश राज्य का औसत भी 17 प्रतिशत ही है। इस लिहाज से उज्जैन संभाग के सभी जिले अन्य संभाग के जिलों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। एक दिसम्बर 2020 की स्थिति में उज्जैन संभाग में घरेलु नल कनेक्शनों की संख्या चार लाख 42 हजार 944 हो गई है। इस वित्तीय वर्ष में 91 हजार 226 नये कनेक्शन दिये गये हैं।