होमगार्ड का 74वा स्थापना दिवस मनाया गया

उज्जैन। होमगार्ड का स्थापना दिवस नागझिरी स्थित जिला होमगार्ड कार्यालय में 6 दिसम्बर को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, कलेक्टर श्री आशीष सिंह थे। कार्यक्रम में आर्म्स ड्रील करते हुए परेड मार्च एवं सलामी दी गई  तथा आपदा राहत बचाव ऑपरेशन के लिये मॉकड्रील का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कमांडेंड  श्री  संतोषकुमार जाट  एवम  अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Comments