श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान 5 जनवरी तक

कोरोना से बचाव के लिए फ्री मास्क का वितरण कर ' मास्क पहनो-कोरोना से बचो ' अभियान चलाएगा श्रमजीवी पत्रकार संघ

भोपाल। संगठन में ही शक्ति है, संगठित हुए बिना प्रगति अधूरी है। संगठन शक्ति की इसी भावना को मूल उद्देश्य रखते हुए पत्रकारों की प्रगति के लिए पत्रकारों को संगठित करने के लिए पत्रकारों के हितों की रक्षा में अनवरत संघर्षरत श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान प्रदेश भर में 5 जनवरी तक चलाया चलाया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव डॉ चिराग छाजेड़ संगठन की बैठक में देते हुए कहा कि इस सदस्यता अभियान में सिर्फ अधिकृत पत्रकारों को ही सदस्य बनाया जाएगा। संगठन की सदस्यता हेतु समाचार पत्र का अधिकृत पत्र एवं समाचार-पत्र द्वारा प्रदत्त परिचय-पत्र की छायाप्रति अनिवार्य अर्हता रहेगी। श्री छाजेड़ ने कहा कि कलमकार जनता के साथ ही हैं इसलिये उनके जीवन को बचाने की नैतिक जिम्मेदारी भी उनकी । कोराना काल में जान की परवाह किये बिना प्रदेश के हर जिले में रिपर्टिग करते रहे। कई पत्रकार की मौत हो गई,फिर भी वे अपने कर्तव्य से पीछे नही हटे, और नही हट रहे है।

बैठक में संबोधित करते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गेहलोत ने कहा कि कोराना महामारी का प्रकोप अभी कम नही हुआ, लोग कम, ज्यादा आंकड़ों के आधार पर इसके प्रभाव का आंकलन कर महामारी को नजर अंदाज कर रहे है। जबकि जानकारों का कहना है कि कोराना संक्रमण का खतरा तापमान में गिरावट के चलते और बढ़ा हुआ है जिससे बचने के लिए सभी सोश्यल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की आदत को अपनी दैनिक दिनचर्या का अंग बनाएँ। लेकिन देखने में आ रहा हे कि अधिकाशं लोग या यो कहें 85 प्रतिशत से भी अधिक लोग कोराना के खतरे को नजर अदांज कर रहे हैं जो कि बेहद खतरनाक है। श्री गेहलोत ने कहा कि कर्तव्य परायणता की दृष्टि से श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्य प्रदेश के सभी जिलों में फ्री वितरण व ' मास्क पहनो-कोरोना से बचो ' अभियान चलाएगा ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके ,जो लोग मास्क नही लगाते है उन्हें मास्क का महत्व को समझाया जाएगा और यह बताया जाएगा कि अपने व अपने अपनों के जीवन की रक्षा और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना बेहद जरूरी है।

संगठन के जिलाध्यक्ष श्री धीरज व्यास ने कहा कि ' मास्क पहनो-कोरोना से बचो ' इस अभियान में अधिक से अधिक पत्रकार बन्धु सहभागी बने व साथ ही श्री व्यास ने आमजन से भी संगठन के माध्यम से अपील की है कि मास्क पहनने को कोराना संक्रमण से बचने और बचाने का जन अभियान बनाना है।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image