उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश अनुसार अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु उज्जैन जिले के आबकारी दल ने अवैध मदिरा धारण परिवहन संग्रह निर्माण आदि के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला उज्जैन के व्रत क्रमांक 6 के आबकारी उपनिरीक्षक श्री आर के शुक्ला द्वारा ग्राम कर छ ली थाना नरवल जिला उज्जैन मैं आरोपी कन्हैया लाल पिता शंकरलाल कुमावत के आधिपत्य के मकान पर विधिवत तलाशी लिए जाने पर दो प्लास्टिक की बोरियों के अंदर 310 पाव देसी प्लेन मदिरा के बरामद हुए।
श्री हर्षवर्धन राय सहायक आबकारी आयुक्त ने बताया कि उक्त मामले में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं 34 (2) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए विधिवत मौके से गिरफ्तार किया गया प्रकरण में अनुसंधान शेष होने से माननीय न्यायालय से आरोपी के विरुद्ध दिनांक 8 जनवरी 2021 तक का ज्यूडिशियल रिमांड प्राप्त कर आरोपी को जेल भेजा गया आरोपी की मां भी अवैध मदिरा धारण के अंतर्गत कायम किए गए प्रकरण में जेल में बंद थी कुछ समय पूर्व जमानत पर रिहा होकर बाहर आई है कार्रवाई मैं श्री अनिल सिंह रघुवंशी राम नारायण परमार महेश माली बंशीलाल गहलोत महेंद्र बैरागी रमेश दुबे एवं श्रीमती रीना रायकवार का विशेष योगदान रहा।