मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ का महासदस्यता अभियान 25 दिसंबर तक चलेगा - दीपक जैन
भोपाल। प्रदेश महासचिव दीपक जैन ने आह्वान किया कि सदस्यता अभियान के दौरान सभी पत्रकार साथी जुड़े । यह अभियान जिला इकाईयों के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में संचालित हो रहा है। सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि सदस्यता के समय हमें इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि फर्जी पत्रकारों की सदस्यता न हो। श्री जैन ने बताया कि संगठन के नियमानुसार सदस्यता फार्म के साथ नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति अनिवार्य रुप से प्रदान करें। सदस्यता जिला अध्यक्षों की माध्यम से ही होगी पत्रकार साथी कोरोना महामारी में शासन-प्रशासन का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे है। पत्रकारों को भी कर्म योद्धा की श्रैणी में माना जाए , साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाए। कई पत्रकार साथी कोरोना काल में मौते के आगोश में समां गए है उनके परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।  हमारे द्वारा मुख्यमंत्रीजी मांग पत्र दिया गया जिस पर मुख्यमंत्री जी ने हमारी मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया हे ।
दीपक जैन, मो. 9713731919
Comments