उज्जैन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की आगामी 15 दिसंबर को प्रस्तावित उज्जैन यात्रा एवम कार्यक्रम के संबंध में वरिष्ठ प्रशासनिक एवम पुलिस अधिकारियों ने सामाजिक न्याय परिसर का भ्रमण किया एवं दिशा निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा, आई जी श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कार्यक्रम की व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा की। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमरेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री जी पी पटेल एवम श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला भी मौजूद थे।