उज्जैन पुलिस की त्वरित कार्यवाही; चोरी करने वाले दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

उज्जैन। थाना माधव नगर के अपराध क्रमांक 999/20 धारा 379 IPC दिनांक 11/11/2020 को नगर निगम उज्जैन के जोहरी के बगीचे ऋषि नगर के पास किसी अज्ञात बदमाश द्वारा सैमसंग कंपनी की एलईडी वह सीसीटीवी कैमरे का सेटअप बॉक्स ,हैंड कटर ब्लेंडर एक टेबल फैन , छोटा टूलबॉक्स, शोल्डर बैग आदि सामान चोरी किया गया था। चोरी के सामान की पता रसी एवं आरोपियों की तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  श्री अमरेंद्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर श्रीमती हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधव नगर श्री दिनेश प्रजापति एवं थाना माधव नगर  की पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को इस्कॉन मंदिर के पीछे घूमते देखा गया। थाना माधव नगर की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों व्यक्ति को पकड़ा एवं थाना लाकर पूछताछ की । पूछताछ के दौरान संदिग्ध व्यक्ति द्वारा दिनांक 11/11/ 2020 को नगर निगम उज्जैन के जौहरी पार्क में हुई चोरी की घटना करना कबूल किया, बाद आरोपियों को घटनास्थल ले जाकर पूछताछ की। उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपियों से सभी सामान जप्त कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।



Comments