उज्जैन पुलिस द्वारा अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

  • • ⚫ जुऑ/ सट्टा चलाने वालो पर कानून की सख्त कार्यवाही

  • • ⚫ यातायात पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान

  • • ⚫ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अपराधो पर अंकुश

  • • ⚫ अवैध शराब माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही


उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार अवैध शराब माफियाओं, जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा-बदमाशो आदि पर कार्यवाही जारी है, साथ ही अवैध गतिविधिया संचालित करने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी अभियान स्तर पर की जा रही है।


वाहन चैकिंग 
क्षैत्र में होनें वाले अवैध गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने हेतु वाहनो की चेकिंग की जा रही है तथा ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने पर दो पहिए वाहन, तीन पहिए वाहन व चार पहिए वाहन कुल 193 लोगो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।



प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
- प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 49 प्रकरण दर्ज कर 55 आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


25 आर्म्स एक्ट
- थाना नीलगंगा के अपराध क्र. 765/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत एक आरोपी को अवैध रुप से एक धारदार छूरा लेकर घूमते गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।


शराब तस्करी
शहर में जहरीली व अवैध शराब की रोकथाम हेतू चलाए जा रहै विषेश अभियान के तहत- 
- थाना माधवनगर पुलिस द्वारा एक आरोपी को अवैध रुप से लगभग 05 लीटर देशी प्लेन शराब किमती 1500/- रु. के साथ पकड़ा, थाना घटिया पर अपराध क्र. 1016/2020 धारा 34 आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई । 
- थाना बड़नगर पुलिस द्वारा एक आरोपी को अवैध रुप से लगभग 04 लीटर देशी प्लेन शराब किमती 1500/- रु. के साथ पकड़ा, थाना बड़नगर पर अपराध क्र. 659/2020 धारा 34 आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
 - थाना इंगोरिया पुलिस द्वारा एक आरोपी को अवैध रुप से लगभग 04 लीटर देशी प्लेन शराब किमती 500- रु. के साथ पकड़ा, थाना इंगोरिया पर अपराध क्र.438 /2020 धारा 34 आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।


जुऑ/सट्टा
-अवैध रुप से जुआ व सट्टा चला कर समाज को दुषित करने वाले आरोपीयो पर लगातार सख्त कार्यवाही उज्जैन पुलिस द्वारा की जा रही है इसी तारत्म्य में-
थाना महांकाल क्षैत्र में जुऑ खेलने पर अपराध क्र. 882/2020 धारा ¾ जुऑ एक्ट का अपराध दर्ज कर आरोपी को अवैध रुप से जुऑ खेलते मय नगदी लगभग 2000/-  तथा 52 ताश के पत्तो के साथ गिरफ्तार किया गया ।


Comments
Popular posts
अवंतिकानाथ राजाधिराज भगवान महाकाल राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकले; भगवान महाकाल ने भक्तों को चारों रूप में दिये दर्शन
Image
राजाधिराज भगवान श्री महाकाल महाराज निकले राजसी ठाठ बाट से; देखें शाही सवारी लाइव
Image
वार्षिक विवरणी ऑनलाइन दाखिल करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य
Image
प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में की जोरदार एंट्री
Image
सोयाबीन प्लांट उज्जैन के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला
Image