उज्जैन। मक्सी रोड विद्युत ग्रिड डीपो में बुधवार दोपहर आग लग गई थी। जिसमें 20 लाख से अधिक का नुकसान होना सामने आया है। आगजनी की वजह ट्रांसफार्मर में हुए फाल्ट के बाद केबल में लगी आग के रूप में सामने आया है।
पंवासा थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित मक्सी रोड पर विद्युत मंडल की ग्रिड बनी हुई है। जहां से शहर में बिजली सप्लाय का काम किया जाता है। ग्रिड के समीप ही विभाग का ट्रांसफार्मर डीपो बना हुआ है। जहां ट्रांसफार्मर ऑयल रिसायकल करने का काम होता है। कल दोपहर 3 बजे के लगभग डीपो के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक शार्टसर्किट के बाद चिंगारी निकली जो केबल से टकराने के बाद भीषण आग के रूप में बदल गई। कुछ ही देर में आग की लपटें काफी ऊपर तक दिखाई देने लगी और पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया। आग तेजी से ऑयल ड्रम की ओर बढ़ रही थी जिसे देख पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। तत्काल जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक दमकले और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। लोगों को आगजनी स्थल से दूर करने के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू करने के प्रयास शुरू किये और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ। आग ऑयल से भरे ड्रमों तक पहुंचती तो बड़ा विस्फोट हो सकता था। मामले में बिजली विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर वीके मालवीय ने बताया कि डीपो में 70 से 80 ड्रम रखे हुए थे। आगजनी में 20 से 22 लाख रुपए का नुकसान होने की आशंका बनी हुई है। जिसका आंकलन किया जा रहा है।